1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी: बच्चों के लिए SBI ने ये 2 बचत खाते किए पेश, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए खास योजनाएं लागू करता रहता है. मगर इस बार एसबीआई ने बच्चों के बैंक खातों पर कई खास योजनाओं का ऐलान किया है. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नाबालिगों के लिए 2 बचत खाते पेश किए हैं. एसबीआई की ये 2 योजनाएं बेहद अहम हैं. इसके तहत बचत और निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए खास योजनाएं लागू करता रहता है. मगर इस बार एसबीआई ने बच्चों के बैंक खातों पर कई खास योजनाओं का ऐलान किया है. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नाबालिगों के लिए 2 बचत खाते पेश किए हैं. एसबीआई की ये 2 योजनाएं बेहद अहम हैं. इसके तहत बचत और निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

नाबालिगों के लिए 2 बचत खाते

  • पहला कदम

  • पहली उड़ान

पहली उड़ान- इस योजना के तहत खातों के लिए निकासी/पीओएस की सीमा 5 हजार रुपए है. इसमें कार्ड नाबालिग के नाम पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग में बिल भुगतान, टॉप अप जैसे सीमित लेन-देन की सुविधा दी जाएगी. रोजना लेन-देन की सीमा 2 हजार रुपए है. इसके अलावा ऑटो स्वीप की सुविधा भी मिलेगी, जिसकी न्यूनतम सीमा 20 हजार रुपए है. इतना ही नहीं, 1 हजार रुपए के कई बार स्वीप के साथ न्यूनतम सीमा 10 हजार रुपए है.

पहला कदम- इस योजना के तहत निकासी की लिमिट 5 हजार रुपए होगी, तो वहीं एटीएम कार्ड नाबालिग और उसके अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा. इसके अलावा अभिभावकों को उनके एफडी के अगेंस्ट ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी. हालांकि, पहली उड़ान खाते के तहत ऐसी कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

ये ख़बर भी पढ़े: SBI SAFAL Yojana: एसबीआई किसानों के लिए लाएगा सफल लोन स्कीम, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

बैंक द्वारा इन खातों पर मिल रही हैं खास सुविधाएं

  • इन खातों में आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं.

  • इन दोनों ही खातों पर चेक बुक की सुविधा मिलेगी.

  • खाताधारक का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा.

  • इन खातों के लिए स्पेशल चेक बुक जारी होगी, जिनमें 10 चेक होंगे.

  • अगर नाबालिग साइन कर सकता है, तो उसके नाम पर चेक बुक जारी होगी. ऐसा न होने पर उसके अभिभावक के नाम पर जारी की जाएगी.

  • न्यूनतम मासिक बैलेंस मेंटेन रखने की अनिवार्यता नहीं है.

  • फोटो युक्त एटीएम कार्ड भी जारी किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई के सामान्य बचत खाते भी योनो ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं. मगर यह सुविधा उन लोगों के लिए ही है, जिनका अब तक किसी बैंक में कोई खाता नहीं है. अधिकतर एसबीआई और सरकारी बैंकों के जनधन खातों में ही सरकारी मदद की राशि भेजी जाती है. ऐसे में जनधन खाता भी काफी अहम हो गए हैं.

ये ख़बर भी पढ़े: SBI Vacancy 2020: एसबीआई में होने वाली है 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती , जानें क्या है बैंक का खास प्लान

English Summary: SBI has launched 2 savings accounts for children Published on: 10 September 2020, 01:52 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News