1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गांव के युवाओं के लिए एक ऐसा बिजनेश आइडिया, जो देगा हर महीने अच्छी कमाई

छोटे सीमांत और गाँव में रहने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि उनके पास पढ़ाई का अच्छा साधन नहीं होता है और बाहर बड़े शहरों में जाकर नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन लेख है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Common Service Center
Common Service Center

छोटे सीमांत और गाँव में रहने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि  उनके पास पढ़ाई का अच्छा साधन नहीं होता है और बाहर बड़े शहरों में जाकर नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन लेख है.

बता दें कि केंद्र सरकार देश एक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं को संचालित कर रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक कॉमन सर्विस सेंटर भी है. यह योजना ग्रामीण युवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसके तहत आप कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं, जिसमें आप खुद का जन सेवा केंद्र यानि सामान्य सेवा केंद्र (Common Service Center) खोलकर अच्छी कमाई कई कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

अगर आप सामान्य सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको https://register.csc.gov.in/  इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसमें आवेदन करने के बाद आप सामान्य सेवा केंद्र खोल सकते हैं.

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आपने कम से कम 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो.

  • आपको स्थानीय बोली में धाराप्रवाह पढ़ना और लिखना आता हो और अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान हो.

  • CSC खोलने के लिए पैन कार्ड होना चाहिए.

  • 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए.

  • कप्यूटर का ज्ञान अच्छा होना चाहिए.

  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने के लिए 100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए.

  • इसके साथ ही आपके पास कम से कम दो कप्यूटर होने चाहिए.

  • इसके साथ ही CSC खोलने के लिए आपके पास एक प्रिंटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

इस खबर को पढ़ें - महिलाएं लाख की खेती से कमा रहीं भारी मुनाफ़ा, बनीं आत्मनिर्भर भारत की मिसाल

कॉमन सर्विस सेंटर से कितनी होगी कमाई (How Much Will The Common Service Center Earn)

आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वालों को हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपये मिलते हैं. रेल, बस और हवाई जहाज के टिकट भी बुक कराने पर 10 से 20 रुपये तक का चार्ज लिए जाते हैं. बिलों के भुगतान और सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी सीएससी संचालक की कमाई होती है.

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का तरीका (How To Open Public Service Center)

  • अगर आप भी CSC या जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको csc.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा.

  • CSC ID प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TES) सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

  • इसके लिया आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाएं.

  • यहां पंजीकरण पर क्लिक करें नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, जन्म तिथि, फोटो और दस्तावेज अपलोड करें. आवश्यक शुल्क राशि (1479 रुपये) का भुगतान करें.

English Summary: Rural youth can earn good by opening common service center Published on: 24 December 2021, 04:56 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News