1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बेटियों को कृषि की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 40000 रुपए

राजस्थान सरकार द्वारा छात्रा प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की बेटियों को कृषि क्षेत्र की पढ़ाई के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए की राशि दी जाएगी....

निशा थापा
निशा थापा
छात्राओं को मिलेंगे 40000 रुपए
छात्राओं को मिलेंगे 40000 रुपए

सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, जिसमें हर राज्य की सरकार भी सामने आकर बालिका कल्याण के लिए अपना योगदान दे रही है. इसी कड़ी में हाल ही में राजस्थान सरकार ने बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अपने बजट सत्र 2023 के दौरान छात्रा प्रोत्साहन योजना की राशि में इजाफा किया. इस योजना के तहत कृषि मे रूचि रखने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कैसे और कब मेलेगी प्रोत्साहन राशि

  • राजस्थान सरकार द्वारा पहले से ही यह योजना चलाई जा रही थी, जिसमें पहले 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को कृषि की पढ़ाई के लिए 5000 रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है.

  • साथ ही स्नातक और परास्नातक में पढ़ने वाली छात्राओं को जहां पहले 12000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, वहीं अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है.

  • कृषि विषय में पीएचडी कर रही छात्राओं को पहले 15000 रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया है.

  • राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को ये राशि हर साल दी जाती है. जिसके लिए इस वर्ष 50 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान रखा है.

छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है जो इस प्रकार है-

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है.

  • राजस्थान सरकार की इस योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों की छात्राएं लाभ उठा सकती हैं.

  • इस योजना में आवेदन करने वाली छात्रा का खुद का बैंक में खाता होना अनिवार्य है.

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड/जनआधार कार्ड

  • मूल निवास प्रमाण-पत्र

  • गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा का रिजल्ट

  • संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण-पत्र

  • नियमित विद्यार्थी होने का संस्था का प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ेंः पढ़ाई छोड़ बेटियों ने शुरू की खेती, अब कमा रही लाखों रूपए, यहां जानें पूरी जानकारी

छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे करें आवेदन

राजस्थान सरकार की छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ पाने के लिए आपको राज किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा छात्राएं सीएससी सेंटर और ई-मित्र की सहायता से भी आवेदन कर सकती हैं.

English Summary: Rajasthan Government is giving 40000 rupees to girls for agriculture studies under chatra protsahan scheme Published on: 17 February 2023, 10:32 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News