1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Suraksha Bima Yojana गरीबों के लिए वरदान, सालाना 20 रुपये देकर पाएं 2 लाख, ऐसे उठाएं लाभ

Bima Policy: देश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana बनाई है. इस योजना के तहत सालाना 20 रुपये देकर उपभोक्ता 2 लाख रुपये तक की सुरक्षा पा सकते हैं. यहां जानें योजना से जुड़ी सभी जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

PM Suraksha Bima Yojana: केंद्रीय सरकार के द्वारा आम जनता की भलाई के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जाती है. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके और साथ ही अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सके. गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana बनाई है. इस योजना के तहत लोगों को बीमा किया जाता है, जिसमें वार्षिक प्रीमियम महज 20 रुपये देकर करीब 2 लाख रुपये तक की सुरक्षा दी जाती है.  

बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana आज के समय में गरीब लोगों के लिए संकटमोचक का काम कर रही है. ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...

पीएम सुरक्षा बीमा योजना क्या है/ What is PM Suraksha Bima Yojana?

केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार से आम जनता के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी है. इस योजना के तहत दुर्घटना होने पर बीमा की राशि का क्लेम सरलता से किया जाता है. सरकार की इस योजना के तहत देश के नागरिक का बीमा महज 2 रुपये प्रति माह और सालाना 20 रुपए प्रीमियम है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नागरिक करीब 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं.

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के फायदे

  • उपभोक्ता की मृत्यु होने पर योजना के तहत परिवार को या फिर नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • दुर्घटना में दोनों आंखों गंवाने, हाथ और पैरों को नुकसान पहुंचने पर उपभोक्ता को ऐसी स्थिति में 2 लाख रुपये तक मिलेंगे.

  • उपभोक्ता की सिर्फ एक आंख गवाने, एक हाथ, एक पैर को नुकसान पहुंचने पर 1 लाख रुपये तक मिलेंगे.

ऐसा होगा प्रीमियम का भुगतान

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए धारक को 20 रुपये हर साल प्रीमियम का भुगतान करन होगा. बता दें कि यह राशि खुद आपके बैंक खाते से कट जाएगी. इसके लिए आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है.

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता

  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्ति की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष है.

  • इस योजना के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड बना होना बेहद जरूरी है.

  • योजना के लिए उपभोक्ता का बचत खाना होना चाहिए. ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सके.

ये भी पढ़ें: सरकार की इस योजना पर टूट पड़े लोग! 75 हजार का होगा फायदा, आज ही करें आवेदन

पीएम सुरक्षा बीमा योजना से ऐसे जुड़े

अगर आप भी सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को सबसे पहले अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा. इसके बाद आप जिस भी साल में योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसमें 1 जून से पहले बैंक में जाकर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमाकर देना है. सभी जानकारी सही होने पर आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.

English Summary: pradhan mantri suraksha bima yojana apply online PM Yojana Published on: 31 March 2024, 12:08 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News