1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सरकार की इस योजना पर टूट पड़े लोग! 75 हजार का होगा फायदा, आज ही करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojana: एक महीने पहले लॉन्च हुए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. एक महीने के अंदर ही 1 करोड़ से अधिक परिवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान

PM Surya Ghar Yojana: केंद्र की मोदी सरकार साल दर साल योजनाओं को ज्यादा महत्व दे रही है. इन योजनाओं का मकसद आम जनता तक सरकारी लाभ पहुंचाना है. पिछले कुछ सालों में मोदी सरकार ऐसी कई योजनाएं लेकर आई है, जिसे लोगों ने काफी पंसद किया है और लोगों को भरोसा भी सरकारी योजनाओं पर बढ़ा. अब एक बार फिर केंद्र सरकार ऐसी योजना लेकर आई है, जिस पर लोग टूट पड़े हैं. योजना को लोगों से काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की योजना के लॉन्च होने के एक महीने में अंदर ही 1 करोड़ से अधिक परिवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हम बात कर रहे हैं पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना/PM Surya Ghar Yojana की, जिसे आम जनता काफी पसंद कर रही है. अगर आप भी मुफ्त बिजली की इस योजना का लाभ उठाने से चूक गए हैं, तो आज ही आवेदन करें.

बता दें कि एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी और एक महीने के अंदर ही 1 करोड़ से अधिक परिवार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, " बेहतरीन खबर! लॉन्च होने के लगभग एक महीने में, 1 करोड़ से अधिक परिवार पहले ही पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं. जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी जल्द से जल्द करा लें."

इन राज्यों में 5 लाख से अधिक पंजीकरण

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण हो रहे हैं. असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं. जो लोग पंजीकरण कराने से चूक गए हैं, वो जल्द से जल्द ऐसा करें. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह अद्वितीय पहल ऊर्जा उत्पादन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ परिवारों के लिए बिजली के उपयोग में पर्याप्त कटौती का संकल्प लेने के लिए है. यह पहल इस पृथ्वी को व्यापक स्तर पर पर्यावरण के लिए दोस्ताना वातावरण प्रदान करने के लिए जीवनशैली में योगदान देने के लिए तैयार है.

पीएम-सूर्य घर योजना क्या है?

बता दें कि पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकारी की एक योजना है, जिसका उद्देश्य 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का है. इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थियों को सरकार विभिन्न श्रेणियों में 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. इससे लाभार्थी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे वर्षिक रूप से 18 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट क्षमता वाले पैनल के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले पैनल के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. अगर आप भी योजना के लिए आवेदन (pm surya ghar yojana online apply)  करना चाहते हैं, नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करें.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का चयन करें.

  • इसके बाद आपको अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल का चयन करना होगा.

  • इसके बाद जब आगे बढ़ेंगे तो नया पेज खुलेगा उस पर कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करें.

  • यहां एक फॉर्म होगा, जिसमें दिए गए गाइडलाइन के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.

  • अप्लाई करने के बाद फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा.

  • अप्रूवल मिलने के बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं.

  • इसके बाद आपको डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।

  • नेट मीटर इंस्टॉल और DISCOM की ओर से जांच-पड़ताल के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

  • कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलते आपको पोर्टल पर कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट की डिटेल सब्मिट करनी होगी.

  • डिटेल सब्मिट होने के 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी के पैसे आ जाएंगे.

English Summary: pm surya ghar yojana online apply registration and details free electricity scheme Published on: 16 March 2024, 03:31 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News