1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan 17th Installment: 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्ता का पैसा

PM Kisan 17th Installment: किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का फायदा पाना है तो ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. ऐसे में 31 मार्च से पहले तुरंत इस काम को निपटा लें.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan 17th Installment: सरकार ने 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 16वीं किस्त जारी की थी. देश के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त के 2,000 रुपये मिले. जबकि कुछ किसानों को वंचित भी रहना पड़ा. अब किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है.

बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी खेती की लागत को कम कर सकें. यह राशि 3 किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में भेजे जाते हैं और हर 4 महीने बाद किसानों को एक किस्त मिलती है.

31 मार्च तक जरूर कर लें ये काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) के तहत अग्रिम सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों के पास सुनहरा अवसर है. तुरंत ही 31 मार्च 2024 तक अपनी ई-केवाईसी (eKYC) पूरी करवाएं और सम्मान निधि का लाभ उठाएं. पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

PM Kisan ऐप से करें e-KYC

पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

  • गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें.

  • ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें.

  • मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें.

  • फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरा करें.

सीएससी पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी

किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.

English Summary: PM Kisan 17th Installment Complete e-KYC 31st march to get benefit Published on: 29 March 2024, 05:59 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News