देश के किसानों को उन्नत बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों को खोला है. इन केंद्रों पर “वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम’ के तहत उर्वरक, खाद, बीज कीटनाशक के साथ कई तरह के कृषि यंत्र भी किसानों को मिलेंगे. इन कृषि यंत्रों को किसान किराए पर भी ले सकेंगे.
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र मंडियों के आस-पास स्थापित किए जायेंगे, ताकि यहां किसान आसानी से पहुंच सकें. इन केंद्रों से किसान आसानी से भारत ब्रांड का फर्टिलाइजर (One Nation One Fertilizer Scheme) खरीद सकेंगे.
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकरी भी मिलेगी. इसके जरिये किसान एक ही स्थान से बीज, फ़र्टिलाइज़र आदि कृषि संबंधित उत्पादों को खरीद सकते हैं. इसके अलावा किसानों को जागरूक करने के लिए हर 15 दिन में अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जायेगा.
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के फायदे
-
कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मिलेगी जानकारी
-
एक ही स्थान पर कृषि सम्बंधित जानकारी, उर्वरक, बीज, उपकरण आदि होंगे उपलब्ध
-
मिट्टी, बीज और उर्वरक के लिए जांच की मिलेंगी सुविधाएं
-
अगले एक वर्ष में 3 लाख से अधिक उर्वरक खुदरा दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्रों में किया जायेगा परिवर्तित
आप भी खोल सकते हैं पीएम किसान समृद्धि केंद्र
आपको यहां बता दें कि देश का कोई भी व्यक्ति पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलकर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकता है. इसकी मदद से वह हर महीने लगभग 10 से 15 हजार रुपए सरलता से कमा सकता है. इसे खोलने के लिए आपको अधिक कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलने के लिए इच्छुक हैं तो अपने नजदीकी कृषि विभाग या फिर अनुमंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए योग्यता और जरूरी दस्तावेज क्या हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के लिए योग्यता
आप भारत के नागरिक होने चाहिए. इसके अलावा आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और साथ ही आपके पास खुद की या फिर किराए की दुकान होना चाहिए. इसके अलावा आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः एक दुकान पर मिलेंगी किसानों को सभी सुविधाएं, UP में खुले 66 पीएम किसान समृद्धि केंद्र
Share your comments