आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप निवेश कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को समय– समय पर तमाम तरह की योजनाएं उपलब्ध करता रहता है, जिसमें निवेश कर लोग अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं
इन्ही में से एक है पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) भी है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनी बैक के साथ-साथ मैच्योरिटी (Maturity) पर एकमुश्त पैसा मिलता है.
ग्राम सुरक्षा योजना एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है, जिसमें कम प्रीमियम और उच्च रिटर्न मिलता है. यह एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Bima Yojna) है जो व्यक्ति के पूर्ण जीवनकाल के लिए सुरक्षा प्रदान करती है. प्रीमियम का भुगतान पूरे कार्यकाल में एक निश्चित पूर्व निर्धारित तिथि तक किया जा सकता है. मृत्यु लाभ और परिपक्वता लाभ निर्दिष्ट शर्तों के तहत दिया जाता है-
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Gram Suraksha Yojana)
ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से 55 वर्ष के बीच की आयु के लोग लाभ उठा सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना में कितना निवेश करना होता है (How much to invest in Gram Suraksha Yojana)
-
न्यूनतम राशि 10,000 रुपये का आश्वासन दिया
-
अधिकतम राशि 3 लाख रुपये का आश्वासन
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए देय प्रीमियम (Premium Payable for Gram Suraksha Yojana)
पॉलिसीधारक को बीमाकर्ता को नियमित आधार पर प्रीमियम नामक मामूली राशि का भुगतान करना होता है. वह इसे वार्षिक, छमाही, त्रैमासिक, या महीने का भुगतान करने के लिए चुन सकते हैं. देय राशि की गणना बीमित राशि, प्रवेश पर आयु, पॉलिसी अवधि आदि के आधार पर की जाती है.
ग्राम सुरक्षा योजना की विशेषताएं (Features of Village Security Scheme)
-
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति ही इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
-
पॉलिसी स्वीकार होते ही बीमा कवर शुरू हो जाएगा.
-
योजनाएं आकर्षक बोनस भी प्रदान करती हैं.
-
पॉलिसी खरीदने के लिए मेडिकल टेस्ट अनिवार्य हैं. यदि कोई मेडिकल टेस्ट नहीं कराई जाती है, तो प्रदान की जाने वाली अधिकतम बीमा राशि 25,000 रुपये है और प्रवेश पर अधिकतम आयु 35 वर्ष तक सीमित है.
- ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं की जानकरियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments