1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Post office Scheme: सिर्फ 10,000 के निवेश से पाएं 7 लाख रुपए, जानें RD स्कीम का पूरा प्लान

Post office Scheme: पोस्ट ऑफिस की RD योजना (Post office RD Scheme) उन लोगों के लिए आदर्श है जो कम जोखिम में सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं. यह योजना न सिर्फ पैसे बचाने की आदत विकसित करती है, बल्कि भविष्य के लिए आर्थिक मजबूती भी देती है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Post office Scheme
हर महीने 10,000 रुपए जमा करें, पाएं 7 लाख रुपए (सांकेतिक तस्वीर)

Post Office RD Scheme: पैसा की बचत करना हर किसी को अच्छा लगता है. क्योंकि अगर आप अभी इसे बचाते चलेंगे, तो आप अपने जरूरत के समय जैसे कि इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट जैसे आदि कामों में यह आपका सबसे बड़ा साथी बनेगा. इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस/ Post office एक बेहतरीन स्कीम लेकर आया है, जिसमें आप अपनी रकम जो बचाकर भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं, वह रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जो आम जनता के लिए काफी मददगार है. आइए इस स्कीम से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में जानते हैं...

क्या है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम?

रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम/ Recurring Deposit Scheme में आप हर महीने एक निश्चित रकम जमा करते हैं. यह रकम 5 साल की अवधि में एक बड़ी राशि बन जाती है. पोस्ट ऑफिस की RD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है.

ब्याज दर और कमाई

जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए इस योजना पर 6.7% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है. अगर कोई व्यक्ति हर महीने 10,000 रुपये जमा करता है, तो 5 साल बाद उसे कुल 7,13,659 रुपए मिल सकते हैं. इसमें 6 लाख जमा राशि और 1,13,659  ब्याज होगा.

लोन की सुविधा भी उपलब्ध

इस योजना की एक और बड़ी खासियत यह है कि अगर आपने RD खाता एक साल तक नियमित रूप से चलाया है, तो आप जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं. इस लोन पर ब्याज दर RD से 2% अधिक होगी.

किसके लिए है यह योजना?

यह योजना वेतनभोगी कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों, गृहिणियों, मजदूरों और छात्रों के लिए खासतौर पर लाभदायक है. जो लोग कम रकम से सेविंग शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना एक मजबूत विकल्प है.

कैसे खोलें खाता?

RD खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है. महीने में कम से कम एक बार रकम जमा करना जरूरी है, नहीं तो पेनाल्टी लग सकती है. अब यह स्कीम ऑनलाइन भी संचालित की जा सकती है, जिससे निवेश और भी आसान हो गया है.

English Summary: Post office Scheme Start just 10000 rupees get up to 7 lakh rupees in 5 years RD scheme update Published on: 17 July 2025, 11:30 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News