केंद्र सरकार की तरफ से किसान, मजदूर, उद्योगपति समेत ज़रूरतमंद लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है. इन सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है, तो वहीं कई योजनाओं के जरिए खेती और उद्योग संबंधी लोन दिया जाता है. केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi scheme) भी एक एक ऐसी ही योजना है, जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसी योजना से जुड़ी एक खुशखबरी है. दरअसल, पीएम स्वनिधि मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का लक्ष्य लोन देने वाले संस्थानों को यूजर फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस उपलब्ध कराना है.
क्या है पीएम स्वनिधि योजना (What is PM Svanidhi scheme)
इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. यानी सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को लोन दिया जाएगा. इस श्रेणी में फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकान लगाने वाले लोग भी शामिल किए गए हैं. यह लोन बहुत आसान शर्तों पर दिया जाएगा.
ये खबर भी पढ़े: FPO Yojana: मोदी सरकार की इस योजना से बदलेगी किसानों की जिंदगी, ऐसे मिलेगी 15 लाख रुपये की मदद
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप के फीचर्स (Features of PM Svanidhi Mobile App)
सरकार के अनुसार, नए मोबाइल ऐप में वे सभी समान फीचर्स हैं, जो पीएम स्वनिधि के वेब पोर्टल में दिए गए हैं. इस ऐप में आवेदकों को ई-केवाईसी, ऐप्लीकेशंस की प्रोसेसिंग और रियल टाइम मोनेटरिंग जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.
पीएम स्वनिधि योजना से लाभ (Benefit from PM Svanidhi scheme)
-
करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचने का लक्ष्य बनाया गया है.
-
अगर लोन का भुगतान समय पर किया, तो ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
-
मगर अभी लोन पर कितना ब्याज देना होगा, यह बताया नहीं गया है.
-
अब तक करीब 1.54 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वाले लोग आवेदन कर चुके हैं.
-
इसके योजना के तहत करीब 48 हजार से ज्यादा आवेदकों को मंजूरी मिल गई है, साथ ही राशि को अधिकृत कर दिया गया है.
ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी: किसान 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लगवाएं स्प्रिंकलर सेट, जानें योजना की शर्तें और आवदेन प्रक्रिया
Share your comments