1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!

Free Electricity Scheme India: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत भारत सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देती है. इसके तहत हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है. जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, सब्सिडी राशि और इससे होने वाले फायदे.

मोहित नागर
मोहित नागर
PM rooftop solar scheme benefits
पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (सांकेतिक तस्वीर)

PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक क्रांतिकारी योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है – 'PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना'. इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसका मकसद है – देश में रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देना, विदेशी ईंधन पर निर्भरता कम करना और आम लोगों के बिजली बिल को शून्य की ओर ले जाना. ‘PM सूर्य घर’ योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सीधी सब्सिडी देती है. एक बार सोलर पैनल लग गया तो हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. इससे ना सिर्फ बिजली बिल से राहत मिलेगी, बल्कि अगर ज्यादा बिजली बनती है, तो उसे सरकार को बेचकर कमाई भी की जा सकती है.

सरकार का लक्ष्य है कि साल 2027 तक 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएं. इससे हर साल देश की करीब 75,000 करोड़ रुपये की बचत होगी. अब तक इस योजना से 8.46 लाख से अधिक घरों को फायदा मिल चुका है (27 जनवरी 2025 तक).

क्या हैं इस योजना के फायदे?

  • सीधी सब्सिडी जो सीधे आपके बैंक खाते में जाएगी 
  • बिजली बिल या तो शून्य होगा या बेहद कम 
  • 20-25 साल तक मुफ्त बिजली की सुविधा 
  • बिजली कटौती की परेशानी खत्म 
  • ग्रीन एनर्जी से प्रदूषण कम करने में सहयोग 
  • अतिरिक्त बिजली से कमाई का मौका

कौन ले सकता है लाभ?

  • केवल भारत के नागरिक 
  • जिनके पास अपनी छत है 
  • जिनका बिजली कनेक्शन वैध है 
  • जो पहले से किसी सोलर योजना का लाभ नहीं ले रहे 
  • शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग 
  • फ्लैट, मकान या छोटे व्यवसायी भी पात्र हैं

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

  • 2 KW तक की क्षमता पर 60% सब्सिडी 
  • 3 KW प्लांट पर अतिरिक्त 1 KW के लिए 40% सब्सिडी 
  • 3 KW सिस्टम पर लगभग ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है 
  • 3 KW लगाने में कुल लागत ₹1.45 लाख, जिसमें से ₹67,000 पर आसान लोन मिलेगा

क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए?

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बिजली बिल 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • राशन कार्ड

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  1. वेबसाइट पर जाएं: (https://pmsuryaghar.gov.in)
  2. Consumer Login में मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
  3. प्रोफाइल बनाएं और पता भरें
  4. My Application पर क्लिक करें
  5. Apply for Solar Rooftop का विकल्प चुनें
  6. राज्य, जिला और बिजली कंपनी चुनें
  7. Consumer Account नंबर डालें और जानकारी सत्यापित करें
  8. Rooftop सोलर की डिटेल्स भरें: कैटेगरी, क्षमता (KW), मैप लोकेशन, खपत
  9. डॉक्यूमेंट अपलोड करें – सभी मांगे गए दस्तावेज
  10. बैंक डिटेल्स भरें और सबमिट करें

कब मिलेगी सब्सिडी?

सोलर प्लांट लगने और नेट मीटरिंग इंस्टॉल होने के बाद DISCOM एक सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करेगा. इसके बाद सरकार DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज देगी.

English Summary: pm surya ghar free electricity scheme benefits eligibility subsidy apply online Published on: 10 April 2025, 05:03 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News