किसानों को सिंचाई का एक अच्छा माध्यम देने के लिये प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गयी है. पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा के माध्यम से चलने वाले सोलर पंप की सुविधा प्रदान करती है.
बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत किसानों के डीजल पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को सौर ऊर्जा पम्प में बदलने का कार्य शुरू किया है. इसके लिए किसानों को कम से कम 30 प्रतिशत ऋण बैंक द्वारा दिया जाता है एवं दस फीसदी का किसानों को भुगतान करना होता है. ऐसे में राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के किसान अब कोलेटरल फ्री लोन के जरिये इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. तो आइए इस योजना के बारे में बताते हैं.
दरअसल, राजस्थान के किसानों को पीएम कुसुम योजना ए (PM kusum scheme A ) के तहत बंजर व बेकार जमीन पर आधा किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के भी लोन (Collateral Free Loan) मिल सकेगा. यानि अब प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों को लोन के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा.
आवेदन तिथि (Application Date)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान जल्द आवेदन करें, क्योंकि इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गयी है.
इसे पढ़ें - PM Kusum Yojana के तहत 70% सब्सिडी पर Solar Pump लगवाने के लिए जल्द करें आवेदन
3.14 रुपए प्रति यूनिट दर से बिकेगी बिजली (Electricity Will Be Sold At The Rate Of Rs 3.14 Per Unit)
इन सोलर सयंत्रों पर उत्पादित बिजली की 3 रुपए 14 पैसे की दर पर 25 साल तक खरीद की जाएगी. सोलर ऊर्जा उत्पादनकर्ता किसान की बिजली 25 साल तक खरीद की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो गई है. इस व्यवस्था के तहत लोन की किस्त डिस्काम्स द्वारा सीधे बैंकों में काश्तकारों के खातों में जमा हो सकेगी. शेष रकम काश्तकार के खाते में जमा हो जाएगी.
Share your comments