कोरोना महामारी में आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपए की आर्थिक सहायता भेज रही है. अभी तक सरकार ने करोड़ों किसानों के खातों में 19,350.84 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी है. जोकि उन्हें अब तक 5 किस्त में मिली हैं. अब 1 अगस्त से सरकार द्वारा छठीं किस्त भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अगर आपने नए वित्त वर्ष में आवेदन किया है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है.
पीएम किसान सम्मान योजना में स्टेटस कैसे चेक करें? (PM Kisan Samman Nidhi Payment Status Check Online)
स्टेप 1- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल http://pmkisan.gov.in/ है.
स्टेप 2 - पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,
- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
या फिर
- फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.
स्टेप 5 - आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Report” पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6 - “Get Report” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे.
फार्मर कार्नर' पर सुधार सकते हैं अपनी गलती
-
अगर आपने पहले भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी पूरी जानकारी आपको gov.in इस पर मिल जाएगी. इसके बाद आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं.
-
जिनको इस योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है उन किसानों के नाम राज्य,जिलेवार, तहसील, गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट अपलोड कर दी गई है.
-
इसमें आप आवेदन का स्टेटस किसान आधार संख्या, बैंक खाता व मोबाइल नंबर द्वारा भी मालूम कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: SBI Agri Gold Loan Scheme: जानिए किसान कैसे उठा सकते हैं SBI एग्री गोल्ड लोन स्कीम का फायदा
Share your comments