PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. जी हां, PM Modi कल यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी अब अगले दो दिन झारखंड दौरे पर रहेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी किसानों को PM Kisan Yojna की 15वीं किस्त के रूप में दिवाली और छठ का तोहफा भी देंगे. योजना के तहत कुल 8 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. जिसके लिए पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे.
भारत संकल्प यात्रा की होगी शुरुआत
अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत संकल्प यात्रा की भी शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए लोगों को केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. पीएम मोदी मंगलवार (14 नवंबर) शाम रांची पहुंचेंगे, जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मस्थली में बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. खूंटी में ही पीएम मोदी ‘पीएम किसान योजना’ की 15वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी खूंटी स्थित बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर, 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा जिसमें लाभार्थी किसानों को DBT के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में क़िस्त का लाभ पहुंचेगा।#agrigoi #PMKisan #PMKisan15thInstallment #पीएमकिसान pic.twitter.com/NeFY8OqpmI
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 11, 2023
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना बहुत जरूरी है. अगर आपने भी ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो आपको इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा. इसलिए eKYC जरूर करवा लें.
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया
ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा, जिसके ठीक नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिस पर ई-केवाईसी लिखा होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आधार ईकीसी की सुविधा होगी. अब आपको अपना आधार नंबर और फिर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा. ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. ओटीपी को पंच करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें. जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका e-KYC पूरी हो जाएगी.
ऐसे चेक करें अपना नाम
लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले किसान भाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और वहां जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें. इसके बाद किसान भाइयों को अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें. इसके बाद Get Report के लिंक पर क्लिक करें और किसानों के सामने एक लिस्ट खुल जाएगा. जहां, किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Share your comments