देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार कई स्कीम चलाती हैं. हाल ही में सरकार ने बारिश से हुई बर्बाद फसल से किसानों को उभरने के लिए भी सरकारी योजना से लाभ देने का ऐलान किया है.
इसी के चलते अब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में 60 साल से अधिक किसानों को हर महीने लगभग 3000 रुपए साल में 36000 रुपए वार्षिक पेंशन के तौर पर मिलेंगे. यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की खासियत (Features of Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana)
भारत सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की थी, ताकि किसान बुढ़ापे में अपने आप को कमजोर न समझे. इस योजना में किसानों को 60 की आयु पूरी होने पर हर महीने पेंशन दी जाएगी. इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें अगर किसी पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है. तो उसकी पेंशन का 50 प्रतिशत पति या पत्नी को पेंशन के तौर पर दिया जाता है. यह पेंशन सिर्फ किसान या फिर उसकी पत्नी को दी जाती है. अन्य परिवार के किसी भी सदस्य को इसका लाभ नहीं मिलता है.
कौन किसान कर सकता है आवेदन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Prime Minister Kisan Maandhan Yojana) का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं. इसके लिए बस उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और साथ ही इन किसानों के पास खेती करने योग्य अपनी जमीन भी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने वाले किसान सरकार की अन्य किसी योजना यानी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि का लाभ नहीं उठा रहा हो. तभी आप इस योजना के लिए पात्र हैं.
55 रुपए से शुरू निवेश
भारत सरकार की इस योजना में किसान सिर्फ 55 रुपए से लेकर 200 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं. जिसे आपको 60 साल तक जमा करना होगा. 60 साल पूरे होने पर यानी बुढ़ापा आने पर आपको सरकार से हर महीने 3,000 रुपए महीना पेंशन के रूप में मिलेगा.
योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक बचत खाते, पैन कार्ड और जमीन के कागजात आदि की जरूरत पड़ेगी. सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आप घर बैठे भी सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आपको खुद से आवेदन करने में दिक्कत आती है, तो आप अपने किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
Share your comments