PM Kisan eKYC: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकारें लगातार काम कर रही हैं. केंद्र सरकार की तरफ से योजनाओं के संचालन के साथ-साथ किसानों के लिए कृषि से जुड़े मोबाइल एप भी लॉन्च किए गए हैं. जिनकी मदद से किसानों को अपने फोन पर तमाम योजनाओं, फसलों, मौसम आदि की जानकारी मिल जाती है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान मोबाइल एप लॉन्च किया था. इस एप पर जाकर किसान भाई ई-केवाईसी करते थे, जिसके लिए उन्हें अभी तक फिंगर प्रिंट और ओटीपी दर्ज करने होते थे. ऐसे में इस प्रक्रिया को अधिक सरल करने के लिए अब फेस ऑथेंटिकेशन फीचर लाया गया है.
आसान हुआ eKYC कराना
इस एप के जरिए किसान भाई फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल कर के ई-केवाईसी कर सकते हैं. हालांकि अब तक ई-केवाईसी (eKYC) के लिए उन्हें ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत होती थी. बता दें कि किसान भाइयों को अभी तक एप के तहत ई-केवाईसी कराने के लिए कई कार्यों को पूरा करने की जरूरत होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से eKYC पल में हो जाया करेगी.
किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही है।#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #FaceAuthentication #eKYC pic.twitter.com/g81YPpYoNT
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) December 1, 2023
घर बैठे आसानी से होगा काम
इसकी जानकारी कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिय ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है. कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही है. किसान अब घर बैठे फिंगरप्रिंट और ओटीपी के बिना अपना चेहरा स्कैन कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं."
बड़े काम का है किसान मोबाइल एप
पीएम किसान मोबाइल एप के तहत में किसानों को पल में खेती किसानी से जुड़ी तमाम जानकारी पल में ही मिल जाती हैं. इस एप की मदद से किसान भाई लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से लिंक और ई-केवाईसी स्टेटस का पता कर सकते हैं.
Share your comments