केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम जनधन योजना ग्रामीणों और असमर्थ लोगों को आर्थिक मदद और सुविधा प्रदान करने के लिए जानी जाती है. अब सरकार इसका और विस्तार कर रही है, जिसके तहत इस योजना में खाताधारकों को 10,000 रुपये तक प्राप्त होंगे.
दरअसल, पीएम जनधन योजना के खाताधारक खाते में बैलेंस नहीं रहते हुए भी 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इसके लिए खाताधारकों को बैंक में आवेदन देकर अपने अकाउंट पर 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट यानि लोन लेना होता है.
सीधा शब्दों में कहें तो अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी हैं फिर भी अगर आप जनधन खाता खुलवाते हैं तो ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं. इस ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम आयु 65 साल है. हालांकि ध्यान रहें कि इस ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा बस वही उठा सकते हैं जिनका जनधन खाता कम से कम 6 महीने पुराना हो. अगर ऐसा नहीं हैं तो खाताधारकों को सिर्फ 2 हजार रुपये तक का ही ऑवरड्रॉफ्ट दिया जायेगा.
पीएम जन धन योजना से लाभ (Benefits of PM Jan Dhan Account)
-
पीएम जन धन योजना के तहत आप अपना खाता जीरो बैलेंस से किसी भी नजदीकी बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर राष्ट्रीयकृत बैंको में खुलवा सकते हैं.
-
इस योजना के तहत खातों में न्यूनतम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है.
-
इसमें जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
-
इसके साथ ही 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है.
-
लाभार्थी की मौत होने पर 30 हजार रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
-
खाताधारक को 10 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
-
इसके तहत रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा दी जाती है, जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीददारी भी कर सकते हैं.
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की राशि भी जन धन खाते में आ सकती है.
-
इसके अलावा किसान मान धन योजना (PM Kisan Maan Dhan Yojana ), किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme) और पीएम ग्रामीण आवास योजना( PM Awas Yojana) समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ जन धन खाते के जरिए उठाया जा सकता है.
ऐसे में देरी किस बात की अगर आपने अब तक पीएम जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत खुलवा लें. इसके खाताधारकों को कई सारी सुविधाएं दी जाती है. जनधन खाता के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments