1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! इन किसानों को मिलेंगे 10,000 रुपए, जानें क्या है योजना और कैसे उठाएं लाभ

Organic Fertilizer Scheme 2025: केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों को सशक्त बनाने के लिए नई-नई योजना को शुरू करती रहती है ताकि वह इन योजनाओं के माध्यम से खेती को और बेहतर तरीके से कर सके. ऐसी ही एक योजना है जो किसानों को 10 हजार रुपये दे रही है. यहां जानें कैसे

KJ Staff
KJ Staff
Sarkari Yojana
जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी! (Image Source: Freepik)

Rajasthan Govardhan Organic Fertilizer Scheme: लहलहाती फसलों के लिए सरकार कई बेहतरीन स्कीमों को लाती रहती है, जिसकी मदद से किसानों को मुनाफा हो सके और फसले भी अच्छी रहे. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने हाल ही में जैविक खेती/Organic Farming को बढ़ावा देने के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना /Organic Fertilizer Scheme को शुरू किया है. यह योजना किसानों के लिए बहुत उपयोगी है, जिसकी मदद से किसान अपने खेतों की मिट्टी की सेहत को सुधार सकते हैं. जमीन को और भी उपजाऊ बना सकते हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की इस पहल से किसानों को 10,000 रुपए तक की सहायता मिलेगी ताकि वह खेती-किसानी से अपनी आय को बढ़ा सके. ऐसे में आइए जानते हैं इस सरकारी स्कीम से किसानों को कितना लाभ पहुंचगा और इसके लिए उन्हें क्या-क्या करना होगा.

जैविक उर्वरक योजना (Organic Fertilizer Scheme)

जैविक उर्वरक योजना (Organic Fertilizer Scheme)  गौवंश से जैविक खाद उत्पादन करने के लिए कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को जैविक खाद (Organic Manure) के उत्पादन और उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि खेती को अधिक प्राकृतिक, पर्यावरण-संवेदनशील और स्वस्थ बनाया जा सके. अब जाने इस योजना के क्या- क्या लाभ हो सकते हैं.

योजना का लाभ (Benefit of the plan)

  • अगर कोई किसान इस योजना का फायदा उठता है तो फसल में लागत भी कम लगेगी और मुनाफा अधिक होगा.
  • साथ ही फसल की मिट्टी की सेहत में भी सुधार होगा.
  • इस योजना के तहत फसलों की गुणवत्ता और बाजार में मांग बढ़ेगी.
  • अगर किसान इस योजना से जुड़ते हैं तो उनके जैविक उत्पादों के अच्छे दाम मिल सकते हैं.

लाभार्थी कौन हो सकते हैं?(Who can be the beneficiaries)

  • व्यक्तिगत किसान
  • किसान समूह (FPO/FPC)
  • स्वयं सहायता समूह (SHG)
  • पंचायत/ग्राम संगठन
  • NGOs (पंजीकृत)
  • सहकारी समितियां

गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले किसानों को केंद्र सरकार की वेबसाइट gov.in पर विजिट करना होगा.
  • राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करें.
  • उसके बाद योजना पोर्टल में "जैविक उर्वरक योजना/ Organic Fertilizer Scheme " या "कंपोस्ट यूनिट सब्सिडी" खोजें.
  • अपनी सभी जरूरी जानकारी भर दें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • इसके अलावा जन आधार नंबर अथवा SSO आईडी के जरिए आवेदन कर सकेंगे.
  • आवेदन भरने के बाद सूचना मोबाइल पर SMS के जरिए मिलेंगी.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Organic Fertilizer Scheme providing assistance up to 10000 rupees give Rajasthan Govt yojana Published on: 19 April 2025, 02:50 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News