1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

पत्नी के सुरक्षित भविष्य के लिए इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 45 हजार रुपए

रिटायर्मेंट जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कई लोगों को चिंता सताती है कि रिटायर्मेंट के बाद उनका जीवन कैसे गुजरेगा. हालांकि, इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से यी कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें रिटर्न गारंटी के साथ अच्छा पैसा मिलता है. अगर आपको भी यहीं चिंता सताती है, तो आज हम आपके लिए ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपनी पत्नी के वृ‍द्धावस्‍था को सुरक्षित रख सकते हैं.

स्वाति राव
स्वाति राव
Government Scheme
Government Scheme

रिटायर्मेंट जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कई लोगों को चिंता सताती है कि रिटायर्मेंट के बाद उनका जीवन कैसे गुजरेगा. हालांकि, इसके लिए  केंद्र सरकार की तरफ से यी कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें रिटर्न गारंटी के साथ अच्छा पैसा मिलता है. अगर आपको भी यहीं चिंता सताती है, तो आज हम आपके लिए ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपनी पत्नी के वृ‍द्धावस्‍था को सुरक्षित रख सकते हैं.

इसके तहत हर महीने पत्नी की अच्छी कमाई भी हो जाएगी. दरअसल, हम नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension System) की बात कर रहे हैं, तो आइये इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

नेशनल पेंशन स्कीम में कितना करना होगा निवेश (How Much To Invest In National Pension Scheme)

केंद्र सरकार की इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रूपए है.  वहीं अधिकतम राशि निश्चित नहीं हैं.

नेशनल पेंशन स्कीम में हर महीने मिलेंगे 45000 (45000 Will Be Available Every Month In National Pension Scheme)

आपको बता दें कि अगर आप हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको इसमें सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इसके साथ ही  60 साल की उम्र के बाद में यह फंड करीब 1.2 करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसमें से आपको 45 लाख रुपये एकमुश्त मैच्योरिटी पर मिल जाएंगे. इसके साथ ही हर महीने करीब 45000 रुपयेतक पेंशन भी प्राप्त होगी.

इस खबर को भी पढें - छात्रों को स्मार्टफोन-स्कूटी और बुजुर्ग-विधवाओं को मिलेगी पेंशन, जानिए कब और कैसे?

नेशनल पेंशन स्कीम में पात्रता (Eligibility For National Pension Scheme)

इस सरकारी स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. आप 18 से 65 साल की उम्र में अपना खाता खुलवा सकते हैं. बता दें कि इस स्कीम में सिंगल खाता खोला जाता है. इसमें ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं होती है.

नेशनल पेंशन स्कीम में खातों के प्रकार (Types Of Accounts In National Pension Scheme)

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में दो तरह के खाते होते हैं, जिसे टियर 1 और टियर 2 के नाम से जाना जाता है. टियर 1 में 60 साल की उम्र तक फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है. वहीं टियर 2 में ग्राहक एक बचत खाते की तरह जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है.

English Summary: open an account in this scheme for the safe future of your wife, you will get 45000 every month Published on: 21 December 2021, 04:27 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News