1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

केंद्र सरकार Cold Storage खोलने के लिए किसानों को देगी 50 फिसदी का लाभ, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार लगातार कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में किसानों के लिए सरकार एक और नई योजना लेकर आई है. जिसका लाभ लेकर किसान अपनी कमाई को दोगुनी भी कर सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
अब दोगुनी होगी किसानों की आय!
अब दोगुनी होगी किसानों की आय!

मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसमें आम जनता भी अपना भरपूर योगदान दे रही है. इसी कड़ी में देश खाद्यान्‍न उत्‍पादन में भी आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ऐसे में खाद्यान्न उत्पादन में और तेजी लाई जा सके इसके लिए सरकार ने किसानों के हित के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

सरकार देगी 50 फीसदी तक की व‍ित्‍तीय सहायता(Government will give financial assistance of up to 50 percent)

दरअसल, केंद्र सरकार किसानों (Farmers) को कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थाप‍ना करने के लिए 50 फिसदी तक की वित्तीय मदद देने जा रही है. क्योंकि कई बार उच‍ित भंडारण नहीं होने की वजह से उत्‍पाद‍ित अनाज खराब होने लगता है. ऐसे में किसानों को कोल्‍ड स्‍टोरेज (Cold Storages) की ज्यादा जरूरत पड़ती है. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद कोई भी किसान खेती के साथ ही कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थाप‍ना भी कर सकता है. बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने राज्‍यसभा में कोल्‍ड स्‍टोरेज स्‍थाप‍ित करने के ल‍िए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना की जानकारी दी है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने बताया क‍ि कृषि व किसान कल्याण विभाग बागवानी के एकीकृत विकास मिशन (MIDH) को लेकर काम कर रहा है. इसके माध्यम से कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्थापना समेत विभिन्न बागवानी के कामों के लिए वित्तीय मदद दी जाती है.

ये भी पढ़ें: PM Krishi Udan Yojana किसानों के उत्पादों के लिए है फायदेमंद, जानिए कैसे उठाना है इस योजना का लाभ

मैदान और पहाड़ी क्षेत्रों में म‍िलती है अलग-अलग व‍ित्‍तीय मदद(Different financial help is available in plain and hilly areas)

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर के मुताबिक, MIDH के तहत कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना के ल‍िए लोन नहीं द‍िया जाता है. सरकार लोन की जगह कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना के ल‍िए सरकारी सहायता क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड सब्सिडी देती है.

सामान्‍य क्षेत्रों में परियोजना लागत के 35 फीसदी की दर से सब्‍स‍िडी दी जाती है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में परियोजना लागत के 50 फीसदी की दर से सब्‍स‍िडी दी जाती है.पूर्वोत्तर इलाकों में एक हजार मीट्रिक टन से ज्यादा क्षमता वाली इकाइयों को भी इसका फायदा मिलता है. ऐसे में सरकार द्वारा मिल रहे इस फायदे के बाद कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्थापना करना क‍िसानों के ल‍िए फायदे का सौदा होगा.

English Summary: Now the income of farmers will be doubled! 50 percent benefit will be available from the new scheme of the central government! Published on: 27 March 2022, 04:24 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News