1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मजदूरों को मिलने वाली है ई-श्रम योजना की अगली किस्त, पढ़िए पूरी खबर

भारत सरकार ने सभी मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना चला रखी है, जिसके माध्यम से गरीब मजदूर परिवारों को आर्थिक रूप से मदद की जाती है. अब तक ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 25 करोड़ के पार हो गई है.

स्वाति राव
स्वाति राव
E Shram Portal
E Shram Portal

भारत सरकार ने सभी मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना चला रखी है, जिसके माध्यम से गरीब मजदूर परिवारों को आर्थिक रूप से मदद की जाती है. अब तक ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 25 करोड़ के पार हो गई है.

यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने हाल ही में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत लोगों के खातों में 1000 रुपये की किस्त भेजी थी. अब लोग अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. तो जानिए कब तक खाते में जमा होगी 1000 रुपये की अगली किस्त.

उत्तर प्रदेश में इतने करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन (Many Crore People Registered In Uttar Pradesh)

योगी सरकार ने दिसंबर से मार्च तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया था. जिसमें कई लोगों के खातों में दिसंबर और जनवरी महीने की किस्तों के 1000 रुपये जमा हो गए हैं. इसके बाद ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी. वहीं, केंद्र सरकार के मुताबिक, देशभर में करीब 38 करोड़ श्रमिकों को पंजीकृत करने की योजना है.

कब आएगी अगली किस्त (When Will The Next Installment Come)

अगली किस्त का इंतजार कर रहे मजदूरों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी में फिलहाल चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. जिससे 10 मार्च के बाद ही फरवरी और मार्च की किस्त की राशि श्रमिकों के खाते में एक साथ जमा की जाएगी.

इसे पढ़ें - E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

ई श्रम का लाभ इन वर्ग के लोगों मिलता है (These Classes Of People Get The Benefit Of E-Labor)

ई-श्रम कार्ड को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत के गरीब मजदूर परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक आदि आते हैं. जिसमें सरकार का मुख्य उद्देश्य इन सभी असंगठित क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्रदान करना है.

English Summary: next installment of people registered on e-shram portal will come on this day Published on: 03 February 2022, 05:16 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News