
Mini Tractor Scheme: मिनी ट्रैक्टर योजना किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक लाभकारी योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खेती के लिए आधुनिक यंत्रों की सुविधा देना है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकारी सब्सिडी/ Government Subsidy on buying a Mini Tractor दी जाती है, जिससे वे कम कीमत में ट्रैक्टर प्राप्त कर सकें. यह योजना खासकर उन किसानों के लिए उपयोगी है जिनके पास कम भूमि है और जो बड़े ट्रैक्टर का खर्च नहीं उठा सकते हैं.
केंद्र व राज्य सरकारें इस योजना को अलग-अलग नामों से चला रही हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने भी अनुसूचित जाति (SC) और नवबौद्ध समाज के किसानों के लिए इस योजना को शुरू किया है, जिसमें उन्होंने मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) और खेती के जरूरी उपकरण पर करीब 90% तक की सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी. ऐसे में आइए राज्य सरकार की योजना के बारे में जानते हैं...
मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर 90% मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार की इस योजना के तहत ट्रैक्टर व उपकरणों की कुल कीमत 3.5 लाख रुपए मानी गई है. इसमें से 3.15 लाख रुपए (90%) सरकार देगी और शेष 35,000 रुपए (10%) किसान को देना होगा. अनुदान की राशि DBT प्रणाली के तहत सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी.
क्यों है मिनी ट्रैक्टर किसानों के लिए फायदेमंद? (Why is Mini Tractor Beneficial for farmers?)
- कम कीमत और रखरखाव: बड़े ट्रैक्टर की तुलना में मिनी ट्रैक्टर सस्ते होते हैं और इनका रखरखाव भी आसान है.
- छोटे खेतों में उपयोगी: धान, सब्जियां, हल्दी, दलहन, गन्ना जैसी फसलों के लिए ये ट्रैक्टर बेहद उपयुक्त हैं.
- श्रम की बचत और समय की बचत: कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं, जिससे उत्पादन भी बढ़ता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
- महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति या नवबौद्ध समाज से होना चाहिए.
- आवेदक के नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए.
- किसान स्वयं या किसान बचत समूह के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- 7/12 और 8A भूमि दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- किसान बचत समूह प्रमाणपत्र (यदि समूह के जरिए आवेदन हो)
आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- दस्तावेज साफ और अद्यतित (अप-टू-डेट) हों.
- बैंक खाता आधार से जुड़ा हो.
- आवेदन में सभी जानकारी सही-सही भरें.
मिनी ट्रैक्टर योजना मैं कैसे करें आवेदन? (How to Apply for Mini Tractor Scheme?)
इस योजना में किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) : इसके लिए किसानों को https://mahadbt.maharashtra.gov.in/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जहां उन्होंने अपने सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
ऑफलाइन आवेदन (Offline Application): अगर आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी तालुका या जिला कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा. वहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर मार्गदर्शन देंगे.
Share your comments