1. Home
  2. मशीनरी

Top 5 Mini Tractors: ये हैं भारत के टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर, किसानों के बीच है इनकी सबसे अधिक डिमांड

Top 5 Mini Tractors: यदि आप छोटी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, और भारतीय मार्केट में बहुत से मिनी ट्रैक्टर होने से उलझन में हैं, तो हम आपके लिए भारत में आने वाले टॉप 5 मिनी ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में TOP 5 Mini Tractors के फीचर्स और कीमत जानें.

मोहित नागर
Top 5 Mini Tractors In India 2024
Top 5 Mini Tractors In India 2024

Top 5 Mini Tractors: खेती किसानी के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर होता है. खेती के बड़े कामों को किसान एक ट्रैक्टर के साथ आसानी से पूरा कर सकते हैं, इससे समय और मजदूरी दोनों की बचत होती है. यदि आप छोटी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, और भारतीय मार्केट में बहुत से मिनी ट्रैक्टर होने से उलझन में हैं, तो  हम आपके लिए भारत में आने वाले टॉप 5 मिनी ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

कृषि जागरण की पोस्ट में आज हम आपको भारत के टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर्स (TOP 5 Mini Tractors) के फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Mahindra JIVO 365 DI 4WD Tractor)

महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 2048 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 36 HP पावर जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 30 HP पावर है, इसके इंजन से 2600 RPM जनरेट होता है. महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 900 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra JIVO 365 DI 4WD Tractor Price 2024
Mahindra JIVO 365 DI 4WD Tractor Price 2024

यह मिनी ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 8 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Oil Immersed Brakes with 3 Discs ब्रेक्स दिए गए है. जीवो सीरीज वाला यह मिनी ट्रैक्टर ड्राइव में आता है, इसमें 8.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 24 रियर टायर दिए गए है. महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4डब्ल्यू डी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.9 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : छोटे जोत के लिए पावरफुल कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर, फीचर्स ने किया सभी को हैरान, जानिए कीमत

जॉन डियर 3036 ई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (John Deere 3036E 4WD Tractor)

जॉन डियर 3036 ई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 35 HP पावर जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर का इंजन 2800 आरपीएम जनरेट आता है, इसकी मैक्स पीटीओ पावर 31 HP है. जॉन डियर 3036 ई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 910 किलोग्राम रखी गई है.

John Deere 3036E 4WD Tractor Price 2024
John Deere 3036E 4WD Tractor Price 2024

इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 8 Reverse Sync Reverser गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जॉन डियर का यह छोटा ट्रैक्टर Oil Immersed Brakes के साथ आता है. जॉन डियर का यह मिनी ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें 8 X 16, 4 PR फ्रंट टायर और 12.4 X 24.4, 4PR, HLD रियर टायर दिए गए है. जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख से 9 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : 60 HP रेंज में 4088 CC इंजन वाला बाहुबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

कुबोटा एल3408 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Kubota L3408 4WD Tractor)

कुबोटा एल3408 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 1647 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता हैं, जो 34 HP की पावर जनरेट करता है. इस कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 30 HP है और इसका इंजन 2700 आरपीएम उत्पन्न करता है. कुबोटा के इस मिनी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 906 किलोग्राम रखी गई है.

Kubota L3408 4WD Tractor Price 2024
Kubota L3408 4WD Tractor Price 2024

कंपनी के इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में आपको Integral Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस कुबोटा मिनी ट्रैक्टर में 4 WD ड्राइव आता है, इसमें 8.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 24 रियर टायर दिए गए है. कुबोटा एल3408 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख से 7.48 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : 5 साल वारंटी के साथ 57 HP का शानदार ट्रैक्टर, जो कर सकता है 2 टन तक ढुलाई

वीएसटी शक्ति 932 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (VST Shakti 932 DI 4WD Tractor)

वीएसटी शक्ति 932 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 1758 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 25 HP है और इसका इंजन 2400 आरपीएम उत्पन्न करता है. वीएसटी शक्ति मिनी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1250 किलोग्राम रखी गई है.

VST Shakti 932 DI 4WD Tractor price 2024
VST Shakti 932 DI 4WD Tractor price 2024

कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर Power  स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स में आता है. इस स्मॉल ट्रैक्टर ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. VST का यह मिनी ट्रैक्टर फोर व्हील ड़्राइव में आता है, इसमें 6.0 x 12 फ्रंट टायर और 9.5 x 20 रियर टायर दिए गए है. वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.4 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : अब खेती होगी आसान, जब साथ होगा बलवान, जानिए फीचर्स और कीमत

महिंद्रा जीवो 305 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (MAHINDRA JIVO 305 DI 4WD Tractor)

महिंद्रा जीवो 305 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 2 सिलेंडर के साथ Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 HP पावर जनरेट करता है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 24 HP है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस जीवो मिनी ट्रैक्टर की 750 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है.

MAHINDRA JIVO 305 DI 4WD Tractor Price 2024
MAHINDRA JIVO 305 DI 4WD Tractor Price 2024

इस महिंद्रा स्मॉल ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस मिनी ट्रैक्टर में ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. जीवो सीरीज वाला यह मिनी ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है और इसमें 210.82 mm x 609.6 mm (8.3 in x 24 in) रियर टायर दिए गए है. महिंद्रा जीवो 305 डीआई 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.8 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी देती है.

English Summary: Top 5 Mini Tractors in india best mini tractor price 2024 features compact tractor shaktishali chota tractor for farming Published on: 30 January 2024, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News