प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कम आय वर्ग वालों के लिए एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके जरिए वो आसानी से अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. इसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PM Awas Yojana- Gramin) है. यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत कम आय वर्ग वालों को घर बनाने के लिए सब्सिडी पर लोन दिया जाता है.
इसी कड़ी में पीएम मोदी त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने जा रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की पहली किस्त का वितरण करेंगे. इस अवसर पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे.
अगर आपकी आय 6 लाख रुपए तक सालाना है, तो इस पर 6.5 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलेगी. वहीं, यह लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना चाहिए. अगर आपको घर बनाने के लिए ज्यादा राशि चाहिए, तो उस अतिरिक्त राशि पर आम ब्याज दर से लोन लेना होगा.
पीएम आवास योजना के लिए आवेदन (Application for PM Awas Yojana)
-
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया है. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
-
ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर की सहायता से लॉग-इन आईडी बनानी होगी.
-
अब यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा. इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भर दें.
ध्यान दें कि केंद्र सरकार इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव करती है. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी जाती है.
पीएम आवास योजना में नाम चेक करना (Name checking in PM Awas Yojana)
-
सबसे पहले nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं.
-
अगर रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो इसे डालें और क्लिक करें. इसके बाद डिटेल सामने आ जाएगी.
-
अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो ‘एडवांस सर्च’ पर क्लिक करें.
-
फिर जो फॉर्म आए उसे भर दें.
-
इसके बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
-
अगर आपका नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित विवरण दिखाई देंगे.
ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana के List में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
साल 2016 में शुरू हुई पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana started in the year 2016)
पीएम आवास योजना – ग्रामीण, भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं में से एक है. यह योजना नवंबर 2016 में शुरू हुई थी. इसका लक्ष्य साल 2021-22 तक सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.14 करोड़ ग्रामीण घरों के निर्माण करने का उद्देश्य है.
हालांकि, इस सूची में शुरू में 2.95 करोड़ परिवार शामिल थे. अब तक इस योजना के तहत 1,63,66,459 घर बनकर तैयार हुए हैं. वहीं, पीएम आवास योजना- ग्रामीण के तहत 2,19,789.39 करोड़ रुए जारी किए जा चुके हैं.
Share your comments