भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) की पॉलिसी में निवेश कर अच्छी बचत की जा सकती है. एलआईसी की पॉलिसी भविष्य को सुरक्षित बनाती हैं, इसलिए एलआईसी समय-समय पर नई पॉलिसी पेश करती है. इसी कड़ी में एक बार फिर एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लेकर आई है. इसमें बिना रिस्क के निवेश किया जा सकता है. इसका नाम धन रेखा पॉलिसी (Dhan Rekha Policy) है, तो आइए आपको इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है धन रेखा बीमा पॉलिसी? (What is money line insurance policy?)
धन रेखा पॉलिसी (Dhan Rekha Policy) में बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा. इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसके मेच्योर होने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि को काटे बिना पूरी बीमित राशि प्रदान की जाएगी.
धन रेखा बीमा पॉलिसी 3 टर्म में लॉन्च (Dhan Rekha Insurance Policy Launched in 3 Term)
आपको बता दें कि एलआईसी ने धन रेखा पॉलिसी (Dhan Rekha Policy) को 3 अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है. इसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल ये तीन टर्म हैं. इसमें से किसी भी एक टर्म का चुनाव किया जा सकता है. इसके तहत आपको प्रीमियम की राशि टर्म के हिसाब से देनी होगी. अगर आप 20 साल वाली टर्म का चुनाव करते हैं, तो 10 साल तक प्रीमियम देना होगा.
इस खबर को भी पढ़ें - LIC Bima Jyoti Scheme देती है सालाना गारंटीड रिटर्न का भरोसा, जानिए इसकी खासियत
क्या है पॉलिसी लेने की पात्रता? (What is the eligibility to take the policy?)
इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए की बीमित राशि निवेश की जा सकती है. वहीं, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. इस पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लाभ लिया जा सकता है. इसके अलावा लाभ लेने की अधिकतम उम्र सीमा 35 से 55 साल तक की है.
Share your comments