LIC Policy for Women: भारतीय जीवन बीमा निगम निवेश के लिए हमेशा से ही एक बेहतरीन विकल्प रहा है. यूं तो बाजार में निवेश के लिए कई विकल्प जैसे शेयर बाजार और अन्य निवेशक कंपनियां आ गई हैं. मगर इनमें जोखिमों का खतरा बहुत अधिक रहता है. एलआईसी सरकारी उघम होने के नाते इसमें बाजार के जोखिमों का कोई असर नहीं पड़ता है, बल्कि इसमें निवेश करने पर एक निश्चित अवधि के दौरान बेहतरीन रिर्टन मिलता है.
बाजार की मांग और स्थिति को देखते हुए एलआईसी समय-समय पर कई पॉलिसी लॉन्च करता है. इसी कड़ी में एलआईसी ने महिलाओं के लिए एक खास एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) चलाई है, जिसमें छोटी से छोटी बचत से बेहतरीन रिटर्न पा सकते हैं.
LIC आधार शिला पॉलिसी
LIC आधार शिला पॉलिसी महिलाओं के निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. जिसमें 58 रुपए के छोटे निवेश से आधार शिला तैयार कर मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. आधारशिला पॉलिसी इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस, पार्टिसिपेटिंग और एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक दीर्घ अवधि वाला सेविंग प्लान है, जिसमें 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इसके अलावा LIC आधार शिला पॉलिसी में 10 साल से लेकर 20 साल की अवधि पर निवेश किया जा सकता है.
आधार शिला पॉलिसी पर कितना रिटर्न?
आधार शिला पॉलिसी में आपको रोजाना 58 रुपए की राशि निवेश करनी होगी, यानि की सालाना 21,170 रुपए का प्रीमियम देना होगा. इस स्कीम में अधिकतम 20 साल की अवधि के लिए आप निवेश कर सकते हैं. जिसके बाद आप आपको मैच्योरिटी पर 7,94,00 रुपए का रिटर्न मिलेगा.
आधारशिला पॉलिसी में मिलने वाले लाभ
-
भारतीय जीवन बीमा निगम की आधारशिला पॉलिसी में निवेश करने पर पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा मिलती है. लेकिन इसका लाभ तभी मिल पाएगा जब पॉलिसी खरीदे 3 साल से ज्यादा का वक्त हो गया हो.
-
इसके अलावा यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 7 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: LIC Plan For Children: बच्चों के लिए खास पॉलिसी, सिर्फ 150 रुपए के निवेश में पाएं लाखों का रिटर्न
-
आधारशिला पॉलिसी के प्रीमियम पर आप टैक्स रियायत पर भी क्लेम कर सकते हैं.
-
इसके साथ ही यदि पॉलिसी खरीदने के 15 दिन के भीतर आपको यह स्कीम पसंद नहीं आती या फिर किसी कारणवश आप इसे आगे के लिए जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो आप इसे रद्द भी कर सकते हैं.
Share your comments