कोरोना महामारी की वजह से लगे इस लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार (Central Government) ने खेती कर जीविका चलाने वाले उन किसानों के लिए एक ऐसी योजना शुरू की है जो लगभग 20 लाख 41 हजार किसानों को लाभान्वित करेगी. यह देश की पहली किसान पेंशन स्कीम (Kisan Pension Scheme) यानी पीएम किसान मानधन योजना( PM-Kisan Maan Dhan Yojana) है जिनमें भारी तादाद में अन्नदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 36 हजार रुपए तक पेंशन प्रदान करेगी. इस योजना में 6 लाख 38 हजार से अधिक महिला किसान भी है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया है.यह योजना खासतौर पर उन किसानों के लिए फायदेमंद है जिनका गुजर-बसर खेती-किसानी के भरोसे चलता है.
कितना करना होगा पैसा खर्च:
-
किसान पेंशन योजना (KPS) न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु वाले लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है. इसमें 5 एकड़ ( 2 हेक्टेयर) तक की खेती की जमीन होनी चाहिए.
-
इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपए से 200 रुपए तक मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर करेगा.
-
अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको मासिक अंशदान 55 रुपए या फिर सालाना 660 रुपए देना होगा. वहीं अगर 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपए प्रति माह या 2400 रुपए सालाना देना
ये खबर भी पढ़े: PMVVY: इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर
कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन:
-
पीएम किसान पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
-
उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड, खसरा-खतौनी की फोटोकॉपी, 2 फोटो और बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी.
-
इसके रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
-
इसके लिए किसान का पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा.
पेंशन के लिए जरूरी योग्यता:
-
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्कीम व कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) में शामिल व्यक्ति इस योजना के लिए मान्य नहीं होंगे.
-
किसान की 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही उसे 3 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी.
-
पॉलिसीधारक की मौत के बाद उसकी पत्नी को इसमें से 50 फीसद तक रकम मिलती रहेगी.
-
अगर कोई पॉलिसीधारक बीच में ही इस स्कीम को छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा. उसके स्कीम छोड़ने से पहले जो पैसे जमा किया होगा. उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज उसे मिलेगा.
Share your comments