1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बीजों की होगी होम डिलीवरी, विभिन्न फसलों के बीज पर मिलेगा अनुदान, ऐसे करें जल्द आवेदन

गरमा मौसम 2023-24 में विभिन्न फसलों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्धता से संबंधित सूचना जारी कर दी गई है. दरअसल, कृषि निदेशक बिहार, पटना विभिन्न फसलों के बीजों की होम डिलवरी के साथ-साथ उनपर अनुदान भी उपलब्ध करवा रही है. सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए नीचे दिए गए लेख को विस्तार से पढ़ें-

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
बीजों की होगी होम डिलीवरी!
बीजों की होगी होम डिलीवरी!

किसानों के लिए उनकी खेती सबसे महत्वपूर्ण होती है. दरअसल, किसान खेती-किसानी/Farming से अपना जीवन निर्वाह करते हैं और वह अपने खेत में सीजन के अनुसार फसलों को लगाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त करते हैं. इसी क्रम में किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से गरमा मौसम, 2023-24 की विभिन्न योजनाओं में गरमा फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है.

राज्य के इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न गरमा फसलों यथा- मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सूर्यमुखी एवं संकर मक्का आदि के बीज प्राप्त करने हेतु सरकार की इस योजना का लाभ सरलता से उठा सकते हैं. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-

बीजों की होगी होम डिलीवरी

किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था है. ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा. किसान को होम डिलीवरी में बीज आपूर्ति होने पर 5.00 रू0 प्रति कि.ग्रा. की दर से अलग से भुगतान करना होगा.

2023-24 में ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध फसलों के बीज एवं देय अनुदान दर तालिका

फसल का नाम

बीज की कोटि

योजना का नाम

अनुमानित मूल्य रु. प्रति कि.ग्रा.

कार्यक्रम/घटक में अनुदान की विवरणी

मूंग

प्रमाणित

राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन (NFSM)

 
   

 


बीज ग्राम/ (SMSPM)

 

146.50

 

 

 

 

 

146.50

मूल्य का 80% या रू. 110.80 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

उड़द

प्रमाणित

 

155.50

मूल्य का 80% या रू. 106.40 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

मूंगफली

प्रमाणित

 

129.50

मूल्य का 80% या रू. 103.80 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

तिल

प्रमाणित

 

255.50

मूल्य का 80% या रू. 177.00/ कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

जूट

प्रमाणित

राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन (NDFSM)

145.00

मूल्य का 50% या रू. 72.50 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

सूर्यमुखी

संकर

 

649.40

मूल्य का 80% या रू. 519.52 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

संकर मक्का

संकर

 

137.50

मूल्य का 50% या रू. 68.75 / कि०ग्रा० जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

फसलों के बीज पर अनुदान पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

इच्छुक किसानों सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्होंने डी०बी०टी० पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in या बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल brbn.bihar.gov.in पर बीज हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 27 फरवरी, 2024 तक कर सकते हैं. किसान चाहे तो अपनी  सुविधानुसार किसी Android Mobile / Computer/ कॉमन सर्विस सेन्टर/ वसुधा केन्द्र/ साईबर कैफे के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कृषि निदेशक बिहार, पटना के द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के DBT पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in/ बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल brbn.bihar.gov.in पर प्राप्त ऑनलाईन आवेदन जाँचोपरान्त कृषि समन्वयक द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अग्रसारित किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को भेजेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत करने के पश्चात् सॉफ्टवेयर से एक OTP किसान को प्राप्त होगा. कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जायेगी. निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे.

नोटः किसान अपने निकटतम कृषि समन्यवक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से सम्पर्क कर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं.

English Summary: Home delivery of seeds will be done subsidy will be available on seeds of various crops Agriculture Director Bihar Patna Hot season 2023-24 seeds subsidy Published on: 04 February 2024, 12:35 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News