1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

घर बैठे ही किसान आसानी से बनाएं e-NAM लाइसेंस, आसान स्टेप्स में जानें पूरी प्रक्रिया

e-NAM License: अगर आप भी घर बैठे अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना के तहत आपको सबसे पहले एक लाइसेंस बनाना होगा. आइए जानते हैं कैस आप इस लाइसेंस को बना सकते हैं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान

e-NAM License: कई बार ऐसा देखा गया है कि अच्छी उपज के बाद भी किसान मुनाफा नहीं कमा पाते. जिसकी एक बड़ी वजह यह है की किसानों की फसल समय रहते मंडियों तक नहीं पहुंच पाती या बिचौलियों के चलते उसे सही दाम नहीं मिल पाता. किसानों की इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक बेहतरीन पहल की है. दरअसल, मंडियों तक किसानों की पहुंच को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने ई-नाम पोर्टल की सुविधा शुरू कर रखी है. इस पोर्टल के प्रभाव से अब किसान अपनी फसल की उपज घर बैठे आसानी से ऑनलाइन किसी भी मंडी में बेच सकते हैं. यहां देशभर की 1000 से भी ज्यादा मंडियों के भाव और वहां उगाई और बेची जाने वाली फसलों की जानकारी उपलब्ध है.

क्या है e-NAM का उद्देश्य?

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का मुख्य उद्देश्य उचित बिक्री सुविधाओं और उचित कीमतों के लिए एक नियमित बाजार मंच बनाना है. इस योजना के तहत गुणवत्ता मानकों के अनुसार कृषि उपज के परीक्षण और प्रत्येक बाजार में खरीदारों द्वारा सूचित बोली लगाने में सक्षम बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. इसके लिए मौलिक सुविधाएं उपलब्ध की जाती हैं. योजना के तहत, सभी राज्यों के सभी व्यापारियों के लिए एक समान लाइसेंस जारी किया जाता है, जो सभी बाजारों में मान्य है. योजना द्वारा अब तक 90 आइटमों के लिए मानक विकसित किए गए हैं. इसलिए, यदि आप भी इस योजना में शामिल होना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा. चलिए जानते हैं आप लाइसेंस कैसे बना सकते हैं.

कैसे बनवाएं e-NAM लाइसेंस

किसान घर बैठे आसानी से e-NAM लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आइए आसान स्टेप्स में इसकी पूरी प्रक्रिया जानते हैं.

  • स्टेप 1: पहले आधिकारिक वेबसाइट enam.gov.in/web पर जाएं.

  • स्टेप 2: होम पेज पर किसान भाई संबंधित लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 3: अब अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

  • स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.

  • स्टेप 6: इसके माध्यम से लॉगिन करें.

  • स्टेप 7: अब फिर आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा.

  • स्टेप 8: यहां, एपीएमसी के साथ पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 9: इसके बाद मंगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 10: केवाईसी के पूरा होने के बाद, चयनित एपीएमसी को अनुमोदित करने के लिए भेजेंय.

  • स्टेप 11: डैशबोर्ड पर लॉगिन करने के बाद किसान सभी एपीएमसी पते देख सकेंगे.

  • स्टेप 12: एप्लीकेशन जमा करने की पुष्टि के लिए संबंधित एपीएमसी को ईमेल भेजा जाएगा.

  • स्टेप 14: एग्रीकल्चरल प्रोडूस मार्केट कमेटी (APMC) की मंजूरी के बाद किसान कृषि उपज की ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.

  • स्टेप 15: अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है, तो आप अपनी संबंधित मंडी/एपीएमसी से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: How to make e-NAM license know the entire process in easy steps National Agriculture Market license Published on: 03 February 2024, 01:48 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News