1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बेमौसम बारिश से फसल खराब होने पर अब ना हों परेशान, सरकार की यह स्कीम किसानों को देंगी मुआवजा, जानें पूरी डिटेल

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: कड़कड़ाती ठंड और झमाझम बारिश के बाद हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि बीते शनिवार को हरियाणा कृषि विभाग एवं किसान कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि बेमौसम बारिश की वजह से जिन किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा.

प्रियंबदा यादव
प्रियंबदा यादव
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/ Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/ Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: कड़कड़ाती ठंड और झमाझम बारिश के बाद हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि बीते शनिवार को हरियाणा कृषि विभाग एवं किसान कल्याण विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि बेमौसम बारिश की वजह से जिन किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/ Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत मुआवजा मिलेगा. जिसे किसानों को खेती करने और अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

बता दें, भारत एक कृषि प्रधान देश है. जिस वजह से हमारे देश की ज्यादातर जनसंख्या कृषि पर आश्रित रहती है. खासकर ग्रामीण इलाके के लोग, जिस वजह से ग्रामीण किसानों की जीविका मुख्य रूप से खेती-किसानी/Farming पर ही आधारित रहती है. लेकिन कई बार बेमौसम बरसात, कड़कड़ाती ठंड, चिलचिलाती गर्मी या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसान की मुख्य फसल खराह हो जाती है. जिस वजह से किसानों को खेती करने के साथ-साथ अपनी आजीविका चलाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. जिस वजह से साल 2016 में 13 जनवरी को किसान भाईयों की इन सभी समस्याओं और अनिश्चितताओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को देशभर में मंजूरी दी गई.

PM Fasal Bima Yojana में मिलेगा अनुदान

जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाईयों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई हानि के प्रीमियम का भुगतान कर के एक सीमा तक कम कराएगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ और रबी फसलों/ Rabi crops के साथ-साथ वणीज्यिक और बागवानी की फसलों को भी सुरक्षा प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा खरीफ की फसल के लिए 2% प्रीमियम, रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम एवं वणीज्यिक और बागवानी की फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

बता दें, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठान के लिए यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है. क्योंकि अगर किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, किसान का निवास प्रमाणपत्र, खेती के कागजात, किसान की फोटो, फसल बुआई की तारीख जैसे जरुरी दस्तावेजों आवेदन के लिए आवश्यकता हैं.

ये भी पढ़ें :पावरफुल इंजन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, उठा सकता है 1800 किलो तक वजन

आवेदन हेतु प्रक्रिया

आवेदन हेतु पात्र किसान भाई आनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के आवेदन हेतु सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल बेबसाइट pmfby.gov.in द्वारा किसान भाई आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana How to apply PM Fasal Bima Yojana farmer Government Scheme benefits PM Kisan Yojana rabi crops Published on: 04 February 2024, 12:33 IST

Like this article?

Hey! I am प्रियंबदा यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News