1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

31 जुलाई तक उठा लें इस योजना का लाभ, वरना होगा नुकसान!

किसानों के लिए एक अहम जानकारी है. दरअसल, हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ व रबी सीजन की फसलों का बीमा किया जाएगा.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
PM Fasal Bima Yojana
PM Fasal Bima Yojana

किसानों के लिए एक अहम जानकारी है. दरअसल, हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ  व रबी सीजन की फसलों का बीमा किया जाएगा.

बता दें कि खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा और कपास फसलों का बीमा करवा सकते हैं. इसके साथ ही रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, सरसों और सूरजमुखी फसलों का बीमा करवा सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है. यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है, इसलिए जो किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते, वह 24 जुलाई तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन कर दें.

बैंक कर देगा फसल बीमा (The bank will make crop insurance)

अगर ऋणी किसान (Farmer) फसल बीमा से बाहर होना चाहते हैं, तो इसके लिए तय सीमा तक संबंधित बैंक (Bank) में आवेदन करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया, तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे.

इस तरह फसल का बीमा करवाएं (In this way get the crop insured)

गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्र या बीमा (Crop Insurance) कंपनी के प्रतिनिधि से फसल का बीमा करवा सकते हैं. अगर कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है, तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम 2 दिन पहले यानी 29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचना देनी होगी.

किसानों को कितना देना होगा प्रीमियम (प्रति एकड़) (How much premium will be paid to the farmers/per acre)

  • मक्का के लिए 356.99 रुपए

  • बाजरा के लिए 335.99 रुपए

  • धान के लिए 713.99 रुपए

  • कपास के लिए 1732.50 रुपए

  • गेहूं के लिए 409.50 रुपए

  • जौ के लिए 267.75 रुपए

  • चना के लिए 204.75 रुपए

  • सरसों (Mustard) के लिए 275.63 रुपए

  • सूरजमुखी के लिए 267.75 रुपए

कितनी होगी बीमित रकम (प्रति एकड़) (What will be the sum insured/per acre)

  • धान पर 35699.78 रुपए

  • मक्का पर 17849.89 रुपए

  • बाजरा पर 16799.33 रुपए

  • कपास पर 34650.02 रुपए

  • गेहूं पर 27300.12 रुपए

  • जौ पर 17849.89 रुपए

  • सूरजमुखी पर 17849.89 रुपए

  • चना पर 13650.06 रुपए

  • सरसों पर 18375.17 रुपए

आपको बता दें कि हरियाणा देश के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जिसका क्लेम और प्रीमियम, दोनों का अनुपात 100 प्रतिशत से ज्यादा है. इस योजना के तहत खरीफ 2016 से 2020 तक लगभग 67,82,971 किसानों ने बीमा करवाया है. इनमें से लगभग 18,15,205 किसानों को क्लेम के रूप में लगभग 3960.81 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

English Summary: Haryana farmers avail PM Fasal Bima Yojana till 31 July Published on: 28 April 2021, 04:09 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News