अगर आप महिला हैं और अपना कोई काम शुरू करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान कर रही है. इस मशीन को प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2020 के तहत प्रदान किया जा रहा है. चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि कैसे आप सिलाई मशीन लेकर अपना कोई काम शुरू कर सकते हैं.
क्या है योजना
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को मोदी सरकार ने देश की गरीब तथा श्रमिक महिलाओं को सशक्त करने के लिए चलाया है. इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है. गांव, शहर, छोटे कस्बे की महिलाएं इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकती है. हालांकि इसका लाभ शहरी महिलाएं भी उठा सकती है.
उम्र सीमा
इस योजना के लिए 20 से 40 साल की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है. शुरू में इस योजना को कुछ ही राज्यों में चलाया गया था, लेकिन अब गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार आदि राज्यों में यह योजना चल रही है.
कैसे करें आवेदन
इस योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजों का होना आवश्यक है, जैसे आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि. अगर कोई विधवा महिला इसका लाभ लेना चाहती है, तो उसको निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है.
यहां करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आप भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जा सकते हैं. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि आपको भरना है. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको जिला कार्यलय में इसे जमा करना है.
ये खबर भी पढ़े: कुछ ऐसे उद्द्योग जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं...
Share your comments