प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 30 जून को घोषणा की है कि गरीबों फ्री राशन की योजना को नवंबर तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अपने राज्य के लिए कई तरह की योजनाओं का भी ऐलान किया. जिसमें उन्होंने अपने राज्य में फ्री राशन की योजना को अगले साल (2021) जून तक जारी रखने का ऐलान किया. इसके अलावा ममता ने राज्य में 1 जुलाई से शुरू हो रहे Unlock -2 के लिए कई छूटों के बारे में जानकारी भी दी,तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या घोषणा किया है
-
उन्होंने कहा कि बंगाल में सुबह30 से 8.30 तक मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) की छूट प्रदान की जाएगी.ध्यान रहें कि वॉक करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-
राज्य में होने वाली शादियों में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित न हो.
-
श्राद्ध में भी 25 लोगों से ज्यादा लोग जमा न हो.
-
निजी बस ऑपरेटर्स 24 घंटे के भीतर बसें चलाना शुरू कर दें और किराये में बढ़ोतरी की मांग को भी टाल दें.
-
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बस आपरेटर्स ऐसा नहीं करेंगे तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (Disaster Management Act) के तहत उनकी बसों को जब्त कर लिया जाएगा.
-
निजी बसें जब्त होने के बाद सरकार अपने ड्राइवर नियुक्त कर बसों का संचालन खुद करेगी. इसलिए उनके लिए अच्छा यही होगा कि बस ऑपरेटर्स अपने घमंड को कम करके बसें चलाएं.
ये खबर भी पढ़े: Agriculture Business Ideas: कम खर्च में इन 4 कृषि बिज़नेस को शुरू करके कमाएं मुनाफा !
Share your comments