देश में लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के लिए कई राहत भरी योजनाओं का ऐलान किया है. गरीबों को मुफ़्त राशन समेत कई जरूरतों का सामान बांटा जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भी एक खुशखबरी है. दरअसल, इस योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर मुफ़्त में दिया जाएगा.
बैंक खाते में आएगी राशि
अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं, तो अब आपको गैस सिलेंडर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है, इसकी राशि पाने के लिए ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में गैस सिलेंडर खरीदने का पैसा जमा कराएगी.
इस तारीख तक आ सकता है पैसा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में 3 से 4 अप्रैल तक पैसा आ सकता है. इसके बाद लाभार्थी अपना घरेलू गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. बता दें कि इसके बाद दूसरे गैस सिलेंडर की बुकिंग 15 दिन बाद हो पाएगी.
घरेलू गैस सिलेंडर हुए सस्ते
इसके अलावा देश के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. इस बीच रसोई गैस भी सस्ता हो गया है. बता दें कि लगातार दूसरे महीने में गैस सिलेंडर की कीमत गिरी है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक...
-
राजधानी दिल्ली में 2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1 अप्रैल से 61.50 रुपए घटकर 744 रुपए हो गई है. पहले इसकी कीमत 805.50 रुपए थी.
-
कोलकाता में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 65 रुपये घटकर 50 रुपए कर दी गई है.
-
मुंबई में 62 रुपए घटकर कीमत 50 रुपए हो गई है.
-
चेन्नई में 50 रुपए को घटाकर कीमत 761.50 रुपए कर दी गई है.
आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर को सस्ता करने के बाद उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी डाली जाएगी. इस सब्सिडी की राशि 263 रुपए है. इसके बाद उपभोक्ता सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लगभग 516 रुपए का खरीद सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, फसल पैकिंग के लिए मिलेगी बारदाना की सुविधा
Share your comments