1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी बनाएं बेफिक्र, हर महीने पाएं ₹10,000, जानें सरकार का पूरा प्लान

Financial Planning for Retirement: बुढ़ापे में हर किसी को यह डर सताता है कि कैसे उनकी आगे की जिन्दगी गुजरेगी. इस बढ़ती महंगाई के चलते वो अपने खर्चों पर कैसे नियंत्रण करेंगे. लेकिन ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने 60 की उम्र के बाद से लोगों को हर महीने पैसे देने की सुविधा शुरू की है. यहां जानें योजना से जुड़ी हर एक जानकारी....

KJ Staff
KJ Staff
Financial Planning for Retirement
अब ना नौकरी की जरूरत, ना सहारे की– SWP है साथ आपके पाएं ₹10,000 महीना (सांकेतिक तस्वीर)

SWP Benefits: रिटायरमेंट होने के बाद जीवन कैसे चल पाएगा ये सवाल सब के मन में आता है. कैसे फाइनेंशियल प्लानिंग होगी. मतलब 60 की उम्र में काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे वक्त में कोई भी किसी की मदद नहीं करता है. इस उम्र में किसी से पैसे मांगना भी बहुत अजीब लगता है. लेकिन घबराएं नहीं भारत सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत उन्हें पेंशन के तौर पर करीब 10,000 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.

बता दें कि सरकार की तरफ से यह राशि भी म्यूचुअल फंड/MutualFunds के ये टूल SWP सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान के तहत दी जाएगी. वही, सही प्लानिंग के जरिए आप मोटा फंड भी बना सकते हैं. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम इस स्कीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.  

SWP क्या है?

SWP यानी Systematic Withdrawal Plan एक ऐसी सुविधा है, जो म्यूचुअल फंड में निवेशकों को अपने निवेश से नियमित अंतराल पर तय राशि निकालने की सुविधा देती है. ये योजना खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रिटायरमेंट के बाद या किसी दूसरी जरूरत के लिए मंथली इनकम चाहते हैं. आइए उदाहरण से समझें.

  • आपने एक म्यूचुअल फंड में ₹10 लाख का निवेश किया.
  • अब आप हर महीने ₹10,000 की निकासी SWP के तहत करना चाहते हैं.
  • फंड हाउस (AMC) आपके फंड से हर महीने ₹10,000 आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.
  • बाकी राशि फंड में बनी रहेगी और उस पर रिटर्न मिलता रहेगा.

कैसे बनेगा रिटायरमेंट फंड?

अगर कोई व्यक्ति 35 साल की उम्र से हर महीने ₹5,000 SIP में निवेश करता है और औसतन 12% वार्षिक रिटर्न मान लिया जाए, तो 25 साल बाद (60 साल की उम्र तक) उसके पास लगभग ₹85 लाख का फंड तैयार हो सकता है.

SWP कैसे शुरू करें?

म्यूचुअल फंड फंड हाउस की वेबसाइट पर जाएं या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करे. SWP फॉर्म भरें या ऑनलाइन प्रोसेस करें.

तय करें

  • किस फंड से SWP लेना है.
  • कितनी राशि निकालनी है.
  • कितनी बार निकालनी है (मंथली, क्वार्टरली आदि)
  • बैंक अकाउंट डिटेल दें जहाँ इनकम आएगी.

नोट: अगर आप को भी 60 की उम्र में आराम की जिंदगी चाहिए तो जल्द ही इस स्कीम का लाभ उठाएं.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Financial Planning for Retirement dont need a job or support SWP get 10000 rupees per month Published on: 19 April 2025, 04:48 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News