
SWP Benefits: रिटायरमेंट होने के बाद जीवन कैसे चल पाएगा ये सवाल सब के मन में आता है. कैसे फाइनेंशियल प्लानिंग होगी. मतलब 60 की उम्र में काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे वक्त में कोई भी किसी की मदद नहीं करता है. इस उम्र में किसी से पैसे मांगना भी बहुत अजीब लगता है. लेकिन घबराएं नहीं भारत सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत उन्हें पेंशन के तौर पर करीब 10,000 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
बता दें कि सरकार की तरफ से यह राशि भी म्यूचुअल फंड/MutualFunds के ये टूल SWP सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान के तहत दी जाएगी. वही, सही प्लानिंग के जरिए आप मोटा फंड भी बना सकते हैं. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम इस स्कीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.
SWP क्या है?
SWP यानी Systematic Withdrawal Plan एक ऐसी सुविधा है, जो म्यूचुअल फंड में निवेशकों को अपने निवेश से नियमित अंतराल पर तय राशि निकालने की सुविधा देती है. ये योजना खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रिटायरमेंट के बाद या किसी दूसरी जरूरत के लिए मंथली इनकम चाहते हैं. आइए उदाहरण से समझें.
- आपने एक म्यूचुअल फंड में ₹10 लाख का निवेश किया.
- अब आप हर महीने ₹10,000 की निकासी SWP के तहत करना चाहते हैं.
- फंड हाउस (AMC) आपके फंड से हर महीने ₹10,000 आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.
- बाकी राशि फंड में बनी रहेगी और उस पर रिटर्न मिलता रहेगा.
कैसे बनेगा रिटायरमेंट फंड?
अगर कोई व्यक्ति 35 साल की उम्र से हर महीने ₹5,000 SIP में निवेश करता है और औसतन 12% वार्षिक रिटर्न मान लिया जाए, तो 25 साल बाद (60 साल की उम्र तक) उसके पास लगभग ₹85 लाख का फंड तैयार हो सकता है.
SWP कैसे शुरू करें?
म्यूचुअल फंड फंड हाउस की वेबसाइट पर जाएं या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करे. SWP फॉर्म भरें या ऑनलाइन प्रोसेस करें.
तय करें
- किस फंड से SWP लेना है.
- कितनी राशि निकालनी है.
- कितनी बार निकालनी है (मंथली, क्वार्टरली आदि)
- बैंक अकाउंट डिटेल दें जहाँ इनकम आएगी.
नोट: अगर आप को भी 60 की उम्र में आराम की जिंदगी चाहिए तो जल्द ही इस स्कीम का लाभ उठाएं.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments