उन्नत तरीके से खेती करके बेहतर फसल उत्पादन करने के लिए किसानों के पास रासायनिक खाद, कीटनाशक दवा तथा सिंचाई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के साथ उचित समय पर बुवाई का कार्य करने के लिए उन्नत किस्म की बीज का होना बहुत जरुरी है.
सही बीज से न केवल फसल की पैदावार है बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती भी मिलता है. इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर बीज मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
बता दे कि उत्तराखंड के कृषि विकास खंडों पर गेहूं आदि के सब्सिडी वाले बीज जल्द पहुंच जाएगा. किसान यहां से बीज खरीदकर फसलों की बुवाई की तैयारी आसानी से कर सकते है. विशेष बात यह है कि यहां बीज पर 50 फीसद सब्सिडी दी जाएगी. हर साल के भांति कृषि विभाग इस वर्ष भी किसानों को सब्सिडी पर गेहूं, सरसों, मसूर, चना और मटर आदि फसलों के बीज को उपलब्ध करा रहा है.
गौरतलब है कि किसानों को बीज खरीदते समय पूरा मूल्य देना होगा. हालांकि बाद में किसानों को सब्सिडी का पैसा उनके खाते में डीबीटी के जरिए भेजा जाएगा. कृषि विभाग ने बीज के दाम भी तय कर दिए हैं.
ज्ञात हो कि किसानों को कृषि विकास खंडों के जरिए बीज मुहैया कराए जाते है. इस वर्ष भी कृषि विकास खंडों पर सरसों का बीज पहुंच चुका है जबकि गेहूं का बीज भी जल्द पहुंचने वाला है. किसान यहां से बीज खरीदकर इन फसलों की बुवाई आसानी से कर सकते हैं.
बीज |
बीज के दाम
|
गेहूं सामान्य प्रजाति |
3479 रुपये प्रति कुंतल |
राई/सरसों |
8415 रुपये प्रति कुंतल |
मसूर छोटा दाना |
9320 रुपये प्रति कुंतल
|
चना काबुली |
7671 रुपये प्रति कुंतल |
मटर सब्जी |
5661 रुपये प्रति कुंतल |
ऐसी ही कृषि सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ....
Share your comments