1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सावधान! किसान 30 दिन के भीतर वापस कर दें केसीसी का पैसा, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) का लाभ उठा रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर जानना बेहद ज़रूरी है. कहने का मतलब यह है कि अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) के तहत लोन ले रखा है, तो पैसा ब्याज समेत 30 दिन के अंदर वापस कर दें, नहीं तो आपको 4 की जगह 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ सकता है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Kisan Credit Card
Kisan Credit Card

अगर आप समय पर लोन वापस कर देंगे, तो आपका सिविल स्कोर भी अच्छा रहेगा. इसके साथ ही भविष्य में खेती-किसानी के लिए पैसा लेना आसान बना रहेगा. आपको बता दें कि किसी भी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लिया जा सकता है. यह कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जारी करता है. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से भी किसानों को यह सुविधा देता है.

आमतौर पर इन सभी बैंकों से केसीसी के तहत लिए गए लोन को 31 मार्च तक वापस करना होता है. इसके बाद किसान फिर अगले साल के लिए पैसा ले सकता है. अहम जानकारी बता दें कि एक समझदार किसान समय पर पैसा जमा करके ब्याज में छूट ले सकते हैं. इसके 2 से 4 दिन बाद फिर से पैसा निकाल सकते हैं. इस तरह बैंक में भी रिकॉर्ड सही बना रहता है और खेती के लिए पैसे की कमी भी नहीं पड़ती है.

किसान क्रेडिट कार्ड पर 9 प्रतिशत लगता है ब्याज

केसीसी पर लिए गए 3 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दर 9 प्रतिशत है, लेकिन मोदी सरकार की तरफ से 2 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस तरह लोन 7 प्रतिशत पड़ता है. अगर किसान समय पर लोन लौटा देते हैं, तो इस पर 3 प्रतिशत और छूट मिल जाती है. इस तरह दर मात्र 4 प्रतिशत रह जाती है. इसी तरह जो लोग समय पर पैसा नहीं वापस करते हैं, उनकी बैंक में साख खराब होती है, साथ ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.

कोरोना काल में 2 बार मिली मोहलत

कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन ने अधिकतर सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया था. ऐसे में मोदी सरकार (Modi Government) ने केसीसी पर ली गई राशि को जमा करने की तारीख को 2 बार आगे बढाया था. पहले इस तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई तक किया गया. इसके बाद 31 अगस्त तक कर दिया गया था. मगर इस बार तारीख आगे बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है.

English Summary: Farmers should return KCC money within 30 days, otherwise interest may have to be paid more Published on: 03 March 2021, 12:53 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News