किसान रबी फसल की कटाई के बाद खेत को खाली छोड़ देता है, तो वहीं कई किसान जायद फसलों की खेती करते हैं. इसकी खेती किसान की आमदनी बढ़ाने में मदद करती है. बता दें कि जायद सीजन में मूंग, उड़द और मक्का की फसल को प्रमुख माना गया है. सरकार की ओर से भी जायद खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है. खास बात है कि कई राज्य सरकारें जायद फसलों के बीज पर सब्सिडी उपलब्ध कराती हैं. इस कड़ी में बिहार सरकार ने भी किसानों के हित में एक फैसला किया है.
दरअसल, बिहार सरकार ने किसानों से मूंग, उड़द और मक्का के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का वादा किया था. सरकार इस वादे को पूरा करने वाली है. बता दें कि राज्य के किसानों को सब्सिडी पर जायद सीजन की फसलों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खास बात है कि इस बार किसान बीज को मामूली दामों में अपने घर पर ही मंगा सकता है. यानी सरकार द्वारा बीज होम डिलवरी की सुविधा दे रही है.
इतने प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार किसानों को जायद खेती के लिए बीज उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही किसानों को कृषि के लिए प्रोत्साहित कर रही है. बता दें कि बिहार सरकार किसानों को बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. किसानों को विभिन्न तरह के बीज उपलब्ध कराए जा रहा हैं.
कितना मिलेगा जायद बीज
-
मूंग 4747 क्विंटल
-
मक्का का संकर बीज24 क्विंटल
-
उड़द का बीज 10 क्विंटल
महज इतने दामों पर मिलेगा जायद बीज
-
मूंग के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 75 रुपए है. इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. बता दें कि अगर किसान के पास 5 एकड़ खेत है, तो उसे मूंग बीज दिया जाएगा.
-
मक्का के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 122 रुपए है. इस पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी
-
उड़द के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 90 रुपए है, इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.
इन जिलों में मिलेगी बीज होम डिलवरी की सुविधा
राज्य के लगभग 7 जिलों में बीज होम डिलवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. राज्य के बांका, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, गया और रोहतास के किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. इन सभी जिलों के किसानों को जायद फसलों के बीज होम डिलवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे.
बीज मंगाने के लिए क्या करें?
जिन किसानों को जायद खेती के लिए बीज चाहिए, उन्हें कृषि विभाग की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर होगा. इसके साथ ही होम डिलवरी के विकल्प का चुनाव करना होगा. अगर किसान चाहे, तो खुद जाकर भी बीज ले सकता है. इसके लिए किसान को बाजार से बीज लेना पड़ेगा, जिस पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध होगी.
होम डिलवरी का देना होगा शुल्क
अगर किसान बीज को घर मंगाता है, तो उसे प्रति किलो पर 5 रुपए देना होगा. आप जितना किलो बीज सब्सिडी पर मंगाते हैं, उसका 5 रुपए प्रति किलो की दर से शुल्क भरना पड़ेगा.
बेहद ज़रूरी जानकारी
अगर किसी किसान ने बीज की मांग करने के बाद बीज नहीं लिया, तो उसे अगले 3 सालों के लिए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. यानी वह सरकारी योजनाओं से वंचित रहेगा.
ये खबर भी पढ़ें: गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण का ये आसान तरीका अपनाएं
Share your comments