1. Home
  2. ख़बरें

गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण का ये आसान तरीका अपनाएं

रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से कई किसान अपनी उपज बेच नहीं पा रहे हैं. किसानों को गेहूं बेचने के ऑनलाइन पंजीकरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के किसानों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कंचन मौर्य

रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से कई किसान अपनी उपज बेच नहीं पा रहे हैं. किसानों को गेहूं बेचने के ऑनलाइन पंजीकरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के किसानों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, जिले में किसानों को खाद्य विभाग के ब्लॉकवार 19 क्रय केंद्रों पर ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है, लेकिन इस वक्त किसान इन जगहों पर पहुंचकर पंजीकरण नहीं करा सकते हैं. ऐसे में खाद्य विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि गेहूं की खरीद उन्हीं किसानों से की जाएगी, जिन किसानों ने खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण करा रखा है. बता दें कि किसान धान की खरीद के पंजीकरण को गेहूं की खरीद के लिए अपडेट कर सकते हैं.  

किसानों को करना होगा नया पंजीकरण

आपको बता दें कि जिन किसानों ने पिछले सीजन में गेहूं खरीद में पंजीकरण कराया था, उन किसानों का डाटा पोर्टल से हटा दिया है. ऐसे में किसानों को नया पंजीकरण कराना पड़ेगा. इसके अलावा जिले में लगभग 15 हजार किसानों को अपना पंजीकरण अपडेट करना होगा, ताकि वह गेहूं आसानी से बेच सके. बता दें कि अब तक लगभग 4 हजार किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है.

किसान मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं पंजीकरण

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से जिले में कई कॉमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफे बंद हैं. ऐसे में किसान पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं, लेकिन  किसान परेशान न हो. बता दें कि किसान अपने स्मार्ट फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है.

ऐसे करें किसान पंजीकरण

अगर किसी किसान को गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करना है, तो वह खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकता है. इसके लिए किसान को जोतबही, खसरा, भूमि-फसल का रकबा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इन सभी की जानकारी पंजीकरण करते समय भरनी पड़ती है. ध्यान दें कि पंजीकरण के वक्त अंक या स्पेलिंग लिखने में कोई गलती न हो.

ये खबर भी पढ़ें: मूंग की ये नई किस्म होगी 55 दिन में पककर तैयार, मिलेगी उच्च गुणवत्ता वाली उपज

English Summary: Gorakhpur farmers register to sell wheat Published on: 18 April 2020, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News