अगर किसान आधुनिक तकनीक से खेती करना चाहते हैं, तो उसके लिए कई तरह के आधुनिक कृषि यंत्रों की ज़रूरत पड़ती है. किसानों को अधिक उपज और आय के लिए आधुनिक यंत्र की सहायता लेनी पड़ती है. कृषि में बढ़ते मशीनों के उपयोग और फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए ही सरकार सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती है, ताकि हमारे देश के अन्नदाता को कोई समस्या न हो, लेकिन कई बार किसान आवेदन करने के बाद भी कृषि यंत्र नहीं ले पाता है, जिसके लिए सरकार फिर से किसानों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित करती है.
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें सभी वर्ग के किसान ऑनलाइन प्रकिया से अपना आवेदन भर सकते हैं.
क्या है ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर? (What is Tractor Mounted Sprayer?)
खेतीबाड़ी को आधुनिक तकनीक से करने पर किसानों को कम मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि यह आधुनिक मशीनें ही किसानों की जगह ले लेती हैं. इन मशीनों की मदद से लागत और समय की बचत होती है. बता दें कि किसान ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की मदद से खेतों में कीटनाशक दवा आदि का छिड़काव कर सकता है. खास बात है कि इसके द्वारा कम समय में अधिक क्षेत्र में छिड़काव कर सकेत हैं. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर को कई कंपनियां अलग-अलग तरीके से बनाती हैं. किसान अपने और भूमि के अनुसार मशीन का चुनाव कर सकते हैं.
कब करें आवेदन? (When to apply?)
पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसान 17 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जिन किसानों को चुना जाएगा, उनकी लिस्ट 18 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. ध्यान दें कि जो कृषक पहले ट्रैक्टर माउंटेड स्पेयर के लिए आवेदन कर चुके हैं, वह आवेदन न करें, क्योंकि उनके आवेदनों को भी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें : एस्कॉर्ट के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को मिला देश का पहला बुदनी सर्टिफिकेट, 5 महीने चला परीक्षण
कैसे करें आवेदन? (How to apply?)
मध्यप्रदेश के किसान सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि इस आवेदन के समय किसानों को अपनी उँगलियों के निशान देने होते है, इसलिए किसान अपना आवेदन बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा ही करें. इसकी अधिक जानकारी https://dbt.mpdage.org/ पर ले सकते हैं.
Share your comments