1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

ई-श्रम कार्ड 2022 अपडेट: शिक्षित लोग भी बनवाएं e-Shram Card, फिर मिलेगा कई योजनाओं का लाभ

सभी प्रवासी मजदूर, रेहड़ी लगाने वाले, घरेलू कामगार एवं कृषि कामगार जैसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को संचालित किया गया है.

स्वाति राव
स्वाति राव
E - Shram Portal Updtes 2022
E - Shram Portal Updtes 2022

देश के सभी प्रवासी मजदूर, रेहड़ी लगाने वाले, घरेलू कामगार एवं कृषि कामगार जैसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को संचालित किया गया है. इसी योजना को लेकर अब सरकार ने एक नई पहल की है. जी हाँ अब इन प्रवासी मजदूर के साथ - साथ देश के युवा वर्ग के लोग भी इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.

बता दें कि ई-श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए पढ़ाई कर रहे युवा की उम्र करीब 16 वर्ष होनी चाहिए. पढ़ाई कर हर युवा ई - श्रम कार्ड की मदद से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए नजदीकी सरकारी बैंक से लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड के लाभ (Benefits of E-Shram Card)

  • इस कार्ड के जरिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

  • बीमा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना और 2 लाख रुपये की बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

  • पीडीएस राशन योजना मुफ्त राशन के तहत अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा.

  • मनरेगा के तहत 100 दिन की गारंटी रोजगार व अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा.

  • इस योजना के तहत युवाओं को कम ब्याज दर पर ऋण और नए उद्योग और व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी मिलेगी.

  • कौशल विकास योजना नि:शुल्क प्रशिक्षण के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ मिलेगा.

इसे पढ़ें - E- Shram Yojana से सवा महीने में जुड़े 2.5 करोड़ से अधिक श्रमिक, आप भी जरूर कराएं रजिस्ट्रेशन

ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें? (How To Register For E-Shram Card?)

  • आप ई-श्रम कार्ड के लिए 3 सरल तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं.

  • ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से http://eshram.gov.in के माध्यम से स्व-पंजीकरण किया जा सकता है.

  • आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.

  • पंजीकरण राज्य सरकार के जिलों/उप-जिलों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी किया जा सकता है.

English Summary: Educated people should also make e-shram card Published on: 25 March 2022, 05:58 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News