देश के सभी प्रवासी मजदूर, रेहड़ी लगाने वाले, घरेलू कामगार एवं कृषि कामगार जैसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को संचालित किया गया है. इसी योजना को लेकर अब सरकार ने एक नई पहल की है. जी हाँ अब इन प्रवासी मजदूर के साथ - साथ देश के युवा वर्ग के लोग भी इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि ई-श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए पढ़ाई कर रहे युवा की उम्र करीब 16 वर्ष होनी चाहिए. पढ़ाई कर हर युवा ई - श्रम कार्ड की मदद से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए नजदीकी सरकारी बैंक से लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड के लाभ (Benefits of E-Shram Card)
-
इस कार्ड के जरिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
-
बीमा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना और 2 लाख रुपये की बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
-
पीडीएस राशन योजना मुफ्त राशन के तहत अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा.
-
मनरेगा के तहत 100 दिन की गारंटी रोजगार व अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा.
-
इस योजना के तहत युवाओं को कम ब्याज दर पर ऋण और नए उद्योग और व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी मिलेगी.
-
कौशल विकास योजना नि:शुल्क प्रशिक्षण के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ मिलेगा.
इसे पढ़ें - E- Shram Yojana से सवा महीने में जुड़े 2.5 करोड़ से अधिक श्रमिक, आप भी जरूर कराएं रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें? (How To Register For E-Shram Card?)
-
आप ई-श्रम कार्ड के लिए 3 सरल तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं.
-
ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से http://eshram.gov.in के माध्यम से स्व-पंजीकरण किया जा सकता है.
-
आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.
-
पंजीकरण राज्य सरकार के जिलों/उप-जिलों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी किया जा सकता है.
Share your comments