1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मत्स्य पालन की इस तकनीक से कमाएं डबल इनकम, जानिए कैसे बढ़ाए मछली पालन का बिजनेस

मछली पालन व्यवसाय किसानों का प्रमुख बिजनेस बनता जा रहा है. केज फिशिंग की तकनीक अपना किसान डबल मुनाफ कमा सकते हैं. जानिए कैसे करें केज फिशिंग का व्यवसाय.

दिव्यांशु कुमार राव
दिव्यांशु कुमार राव
केज फिशिंग से करें डबल इनकम
केज फिशिंग से करें डबल इनकम

मत्स्य पालन किसानों का प्रमुख व्यवसाय बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Machli Palan Government Scheme ) के तहत किसानों को मछली पालन का व्यवसाय करने में अच्छी मदद मिलती नजर आ रही है.  प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को मत्स्य पालन करने के लिए सरकार की ओर  से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. किसान सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर मत्स्य पालन के जरिए अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

मत्स्य पालन के जानकार किसानों को केज फिशिंग तकनीक (Cage Fishing Technique) को अपनाकर मछली पालन करने की सलाह दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि पिंजरे में मछलियों का विकास बेहद जल्द होता है, साथ ही मछलियों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है और पिंजरे में मछलियों को बीमार और मरने की संख्या में भी कमी आती है.  

इस तरह शुरू कर केज फिशिंग का बिजनेस (Cage Fishing Business)

किसानों को मत्स्य पालन का व्यवसाय करने के लिए सबसे पहले मछलियों की प्रजातियों का चुनाव करना होगा, फिर किसान एक बराबर लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई वाले शीशे का पिंजरा बनवाएं. जिसमें वह मछलियों के बीज डालकर बक्से के चारों तरफ सी वीड्स लगा दें. अब किसान इस पिंजरे को ऐसी जगह डाल दे जहां गहराई में जलस्रोत 5 मीटर तक होनी चाहिए.

पिंजरें में मत्स्य पालन कर इन समस्याओं से बचें

बता दें पिंजरे में मत्स्य पालन करने के लिए किसानों को ज्यादा बड़े जलस्रोत की जरूरत नहीं है. क्योंकि पिंजरे में कम जलस्त्रोत वाली मछलियां स्वस्थ और सुरक्षित रहती हैं. वहीं जानकारों के मुताबिक तालाब में मछलियों के चोरी होने और बीमार होने की अधिक संभावनाएं बनी रहती है, जिससे किसानों को इस व्यवसाय में भारी नुकसान झेलना पड़ता है, जिसके मद्देनजर जानकार किसानों को पिंजरे में मत्स्य पालन का व्यवसाय करने की सलाह देते हैं. 

ये भी पढ़ेंः मांगुर मछली का पालन कैसे करें, आइये जानते हैं पूरी जानकारी

मत्स्य पालन कर कमाए डबल मुनाफा

मत्स्य पालन किसान पिंजरा पालन तकनीक से मत्स्य पालन कर अधिक मुनाफा कमा (Fishing Business Double Profit) सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण सी वीड्स हैं, जो बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकते हैं. पिंजरा पालन तकनीक से किसान महज कुछ ही महीनों में मछली उत्पादकता को बढ़ाकर डबल प्रॉफिट कमा सकते हैं.

 

English Summary: Earn double income by farming fish with cage fishing technique Published on: 11 January 2023, 01:56 IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News