1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Digital Health ID Card: घर बैठे चंद मिनटों में बनेगा डिजटल हेल्थ कार्ड, जानें आखिर क्यों जरूरी है ये आईडी

जब से देशवासियों ने कोरोना वायरस की मार झेली है, तब से भारत सरकार लोगों की हेल्थ को लेकर काफी सतर्क हो गई है. इसी क्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी (Health ID) के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत की है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Digital Health ID Card
Digital Health ID Card

जब से देशवासियों ने कोरोना वायरस की मार झेली है, तब से भारत सरकार लोगों की हेल्थ को लेकर काफी सतर्क हो गई है. इसी क्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी (Health ID) के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत की है.

इस मिशन के जरिए लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड को एक जगह मेंटेन किया जाएगा. यह मिशन डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड नेशनल हेल्थ एसोसिएशन (Digital Health Id Card National Health Association/NHA) द्वारा लाया गया है. तो चलिए आपको इस हेल्थ आईडी सुविधा के बारे में विस्तार से बताते हैं. .

क्या है हेल्थ आईडी? (What is National Health ID?)

हेल्थ रिकॉर्ड को एक जगह मेंटेन करने के लिए नेशनल हेल्थ आईडी  (National Health Id) की सुविधा शुरू की गई है. आप अपने स्वास्थ्य से जुड़े पुराने सभी रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक कर सकते हैं. इसकी साथ ही सभी डिजिटल हेल्थ कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं, जैसे वीडियो कंसल्टेशन और अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी डिजिटल सेवाएं.         

नेशनल हेल्थ आईडी कैसे बनेगा? (How to get National Health ID)

आप मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से कुछ बेसिक जानकारी देकर हेल्‍थ आईडी जनरेट कर सकते हैं.

  • हेल्‍थ आईडी वेब पोर्टल या गूगल प्‍लेस्‍टोर से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड अप्‍लीकेशन डाउनलोड करके सेल्‍फ-रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा.

  • मोबाइल नंबर से हेल्‍थ आईडी जनरेट करने के लिए नाम, जन्‍म का साल, जेंडर, एड्रेस और मोबाइल नंबर बताना होगा.

  • आधार से हेल्‍थ आईडी जनरेट करते समय नाम, जन्‍म का साल, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर और आधार नंबर की जानकारी देनी होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि हेल्‍थ आईडी के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. NDHM जल्‍द ही ऐसे फीचर लाएगा, जो अन्‍य आईडी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए हेल्‍थ आईडी जनरेट की जा सकेगी.

क्‍या हेल्थ आईडी बनवाना जरूरी है? (Is it necessary to have a National Health ID?)

आपको बता दें कि नेशनल हेल्‍थ आईडी बनवाना अनिवार्य नहीं है. इससे कोई भी व्‍यक्ति स्‍वैच्छिक रूप से जनरेट करने का ऑप्‍शन चुन सकता है. आप जब चाहें, तो NDHM के इस इकोसिस्‍टम से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि यूजर इस सुविधा को छोड़ने के लिए अपनी हेल्‍थ आईडी स्‍थायी रूप से डिलिट या अस्‍थायी रूप से डिएक्टिव कर सकता है.

अगर पासवर्ड भूल जाते हैं तो क्या होगा? (What happens if you forget the password?)

मान लीजिए कि अगर आप अपनी हेल्थ आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो मोबाइल OTP या आधार लिंक्‍ड मोबाइल OTP के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद एक नया पासवर्ड बना सकते हैं. अगर फिर भी दिक्‍कत आती है, तो आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा  टोल फ्री नंबर 1800-11-4477 / 14477 पर संपर्क कर सकते हैं.

क्‍या हेल्‍थ डाटा सेफ है? (Is Healthy Data Safe?)

अगर हेल्थ आईडी कार्ड में आपका पूरा मेडिकल डाटा स्टोर होगा, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या यह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. इस बारे में NDHM की तरफ से जानकारी मिली है कि आपके बिना परमिशन कोई डाटा शेयर नहीं किया जाएगा. इस हेल्थ आईडी कार्ड के जरिए डॉक्टर केवल एक बार आपका डाटा देख सकता है. अगर आप डॉक्‍टर के पास दोबारा जाते हैं, तो वह फिर से आपसे एक्‍सेस लेगा.

क्‍या आप हेल्थ आईडी का नॉमिनी बना सकते हैं? (Can I make a Health ID nominee?)

अगर आप हेल्‍थ आईडी मैनेज नहीं कर सकते हैं, तो इसका एक्‍सेस देने के लिए नॉमिनी को जोड़ सकते हैं. हालांकि, NDHM की तरफ से यह फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है. इसे जल्‍द ही रोलआउट किया जाएगा.

क्‍या बच्‍चों का बनेगा हेल्‍थ आईडी? (Will children have a healthy ID?)

जी हां, आने वाले समय में बच्‍चों की भी हेल्‍थ आईडी जनरेट कर सकेंगे. इस तरह बच्‍चे के जन्‍म से उसका हेल्‍थ रिकॉर्ड बनाने की सुविधा मिल जाएगी.

English Summary: Digital Health ID Card Information Published on: 04 October 2021, 12:54 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News