1. Home
  2. ख़बरें

Ayushman Bharat Scheme: बीमारी का होगा मुफ्त इलाज, जानें कैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से मिलेगा 5 लाख रुपए

केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी हैं. आज के ही दिन साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की, जिसका नाम आयुष्मान भारत रखा गया, इसलिए आज के दिन आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है. यह दिवस को मनाने का उद्देश्य है

कंचन मौर्य

केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी हैं. आज के ही दिन साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की, जिसका नाम आयुष्मान भारत रखा गया, इसलिए आज के दिन आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है. यह दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हर राज्यों के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाए. इसके लिए कई अभियान भी चलाए जाते हैं.

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को दिया जाता है. इस योजना के तहत हर साल 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana AB-PMJAY) या राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (National Health Protection Scheme) के अलावा मोदीकेयर (ModiCare) के नाम से भी जाना जाता है.

कैसे मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ उठान के लिए गोल्डन कार्ड बनाना जरूरी होता है.

  • इस कार्ड द्वारा नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है.

  • यह कार्ड बनवाने के लिए सरकार की तरफ से शिविर लगवाए जाते हैं.

  • इसके अलावा पंजीकृत अस्पताल जा सकते हैं, वहां आरोग्य मित्र आपकी मदद कर देंगे.

  • इसके लिए वह पहले एक सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाते हैं कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं.

  • इस प्रक्रिया में आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई वैध पहचान पत्र मांगा जाएगा.

  • इसके बाद आपकी बीमारी से संबंधी अस्पताल पैकेज का चयन किया जाएगा.

  • आपकी जांच के बाद इलाज शुरू किया जाएगा

  • इलाज के बिल का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा.

गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा.

  • इस पर लॉग इन करने के बाद एक HHD कोड चुनना पड़ेगा.

  • इसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान मित्र को ये कोड देना होगा. इसकी आगे की प्रक्रिया वह पूरी करते हैं.

  • इसके लिए आवेदकों को सिर्फ 30 रुपए का भुगतान करना पड़ता है.

आयुष्मान भारत योजना में ऐसे देखें अपना नाम 

  • आपको सबसे पहले https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा.

  • अब एक पेज खुलकर सामने आएगा, जिस पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद एक कैप्चा कोड दिखेगा, जिससे बॉक्स में भरना होगा.

  • अब ओटीपी जनेरेट करना पड़ेगा.

  • इसके बाद फिर ओटीपी नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद राज्य का चुनाव करना होगा, फिर अपना नाम या जाति श्रेणी जालकर नाम सर्च कर सकते हैं.

इस प्रक्रिया से आप अपना नाम यहां देख सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम इस योजना में है या नहीं. अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं. 

आयुष्मान भारत योजना संबंधी हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको आयुष्मान भारत योजना से कोई जानकारी चाहिए, तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-111-565 पर संपर्क कर सकते हैं. खास बात है कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, इस हेल्पलाइन से यह भी पता कर सकते हैं.  

ये खबर भी पढ़ें:PM Krishi Sinchayee Yojana 2020: सरकार किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी पर देगी सिंचाई उपकरण, जानें क्या होगी आवेदन करने की प्रक्रिया

English Summary: Ayushman Bharat Scheme to get 5 lakh rupees for the treatment of every disease Published on: 30 April 2020, 07:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News