कोरोना काल और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ है, तो वह मजदूरों को हुआ है. इस दौरान उनका सारा कामकाज ठप पड़ गया था, जिस कारण उन्हें कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई परशानियों को झेलते हुए मजदूरों को आखिरकार घर वापसी करनी पड़ी. मगर अब देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है और मजदूर भी शहरों का रुख करने लगे हैं. ऐसे में उन्हें अब किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से एक बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, अब मजदूरों को लेबर कार्ड (Labour Card) बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह एक कॉल करके घर बैठे आसानी से लेबर कार्ड बनवा सकते हैं.
कोरोना काल और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ है, तो वह मजदूरों को हुआ है. इस दौरान उनका सारा कामकाज ठप पड़ गया था, जिस कारण उन्हें कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई परशानियों को झेलते हुए मजदूरों को आखिरकार घर वापसी करनी पड़ी. मगर अब देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है और मजदूर भी शहरों का रुख करने लगे हैं. ऐसे में उन्हें अब किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से एक बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, अब मजदूरों को लेबर कार्ड (Labour Card) बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह एक कॉल करके घर बैठे आसानी से लेबर कार्ड बनवा सकते हैं.
क्या होता है लेबर कार्ड
इस कार्ड के जरिए सरकार से मिलने वाले राशन समेत अन्य आर्थिक मदद का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है.
लेबर कार्ड बनवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर
अब लेबर कार्ड बनवाने के लिए मजदूरों को अपने फोन से 1076 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद मजदूर सरकार की डोरस्टेप सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इसका बाद जल्द ही लेबर कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आपको मात्र एक हफ्ते के भीतर कार्ड घर पर भेज दिया जाएगा.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
-
लेबर कार्ड के लिए तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को सरकार द्वारा जारी किए नंबर पर कॉल करना होगा.
-
इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा तैनात सदस्य मजदूर के घर जाएगा.
-
फिर उसके सभी दस्तावेजों की कॉपी लेगा, साथ ही उसका डाटा ऑनलाइन फॉर्म में भर देगा.
-
इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद फॉर्म को स्वीकृति दी जाएगी.
-
इसके करीब एक हफ्ते के अंदर ही श्रमिक अपना लेबर कार्ड इंटरनेट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
-
इसके अलावा लेबर कार्ड की हार्ड कॉपी घर भी भेजी जाएगी.
ये लोग बनवाएं लेबर कार्ड
आपको बता दें कि लेबर कार्ड सिर्फ निर्माण श्रमिक ही बनवा सकते हैं. इस श्रेणी में मिस्त्री, बेलदार, कुली, लेबर या मजदूर, राजमिस्त्री, चूना पुताई या सफेदी करने वाले, टाइल्स एवं स्टोन फिटर, कंक्रीट मिक्सर, पेंटर, पीओपी श्रमिक, प्लंबर, बढ़ई, मसाला बनाने वाले मजदूर, फीटर, लोहार, बिजली मिस्त्री, माली, शटरिंग मिस्त्री, लेबर, पंप ऑपरेटर, बार बाइंडर, क्रेन ऑपरेटर और निर्माण स्थल पर कार्यरत चौकीदार आदि को शामिल किया गया हैं.
मजदूर महिलाओं को मिलेगा अधिक लाभ
-
सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को लेबर कार्ड का लाभ दिया जाएगा, लेकिन सरकार मजदूर महिलाओं को अधिक सुविधाएं दे रही है.
-
मजदूर महिला की या बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपए की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए कम से कम 3 साल तक मजदूर के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
-
इसके अलावा 2 बच्चे पैदा होने तक महिला मजदूर या पुरुष मजदूर की पत्नी को 30-30 हजार रुपए का मैटरनिटी लाभ दिया जाएगा.
-
अगर मजदूर महिला 5 पांच या उससे अधिक दिन तक अस्पताल में भर्ती रहती है, तो 10 हजार रुपए तक की मेडिकल मदद की जाएगी.
-
इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के खर्च व अन्य चीजों में भी आर्थिक मदद की जाएगी.
-
पुरुष श्रमिकों को खुद की या बेटे की शादी लिए 35 हजार रुपए दिए जाएंगे.
Share your comments