केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त किसानों के खातों में भेजी दी गई है. अगर आप भी किसान हैं और आपको इस योजना किस्त नहीं मिली है या अभी तक आपके खाते में राशि जमा नहीं हुई है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे जानकारी ले सकते हैं कि बैंक ने आपको खाते में राशि जमा की है या नहीं. वो भी सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए. खास बात है कि यह सिर्फ किसानों के लिए ही, बल्कि जिन लोगों का खाता जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत खोला गया है, वह भी एक कॉल के जरिए अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
इस बैंक के ग्राहक खाते की राशि जानने के लिए 09015135135 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इसके कुछ देर बाद राशि का मैसेज आ जाएगा.
स्टेट बैंक इंडिया (State Bank of India)
इस बैंक के खाताधारक 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके खाते की राशि पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा. इसके बाद आपको अपने खाते की राशि की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आखिरी पांच ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिल जाएगी. इसके अलावा अपने पंजीकृत मोबाइल से 9223766666 पर कॉल भी कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
अगर आप इस बैंक के खाताधारक हैं, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. कुछ देर में खाते की राशि का मैसेज आ जाएगा. इसेक अलावा आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर एसएमएस कर सकते हैं, इससे आपको जन धन खाते की राशि पता चल जाएगी.
ओबीसी बैंक (OBC Bank)
इस बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 पर मिस कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 भी है, जिस पर कॉल करके राशि जान सकते हैं.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करके अपने जनधन खाते की राशि जान सकते हैं. इसके अलावा आप 9289592895 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.
Share your comments