1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Farmers Helpline Number: किसानों के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, खेती संबंधी समस्या का मिलेगा हल

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से कई काम एकदम ठप पड़े हुए हैं. पहले कृषि कार्य पर भी रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने किसानों को कृषि संबंधी कार्य करने की अनुमति दे दी है. इस समय राज्यों में रबी फसलों की कटाई और खरीद का समय चल रहा है. यह समय किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. कई किसानों को लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की मदद करने का पूरा प्रयास कर रही हैं, ताकि इस समय किसान आसानी से कृषि कार्य कर सके. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला किया है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से कई काम एकदम ठप पड़े हुए हैं. पहले कृषि कार्य पर भी रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने किसानों को कृषि संबंधी कार्य करने की अनुमति दे दी है. इस समय राज्यों में रबी फसलों की कटाई और खरीद का समय चल रहा है. यह समय किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. कई किसानों को लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की मदद करने का पूरा प्रयास कर रही हैं, ताकि इस समय किसान आसानी से कृषि कार्य कर सके. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला

राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, राज्य के किसानों के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण जैव प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं. अगर  किसी किसान को कृषि संबंधी समस्या है, तो वह इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है. बता दें कि राज्य के सभी जिलों के लिए एक-एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.

किसानों की मदद करेंगे सहयता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर

आपको बता दें कि इस वक्त रबी फसल की कटाई और ग्रीष्म कालीन फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. ऐसे में किसानों को बीज, खाद और अन्य कृषि संबंधी उत्पादों की काफी परेशानी हो रही है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों की इस समस्या को समझते हुए निर्देश जारी किया है कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सहायता केंद्र बनाए जा रहे है. बता दें कि सभी जिलों में सहायता केंद्र की स्थापना हो चुकी है. हर जिले के किसानों के लिए सहायता केंद्र नंबर जारी कर दिए गए हैं. किसान इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और कृषि संबंधी सारी जानकारी ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो छत्तीसगढ़ सरकार ने इस प्रकार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.  

  • राजधानी रायपुर के लिए टोल फ्री नम्बर 0771-2445785

  • राजनांदगांव 07744-224109

  • बिलासपुर 07752-250084

  • दुर्ग 0788-2323755

  • बलौदाबाजार 07727-222054

  • कबीरधाम 07741-232609

  • दंतेवाड़ा 07856-252360

  • मुंगेली 07755-264180

  • रायगढ़ 07762-223750

  • सरगुजा 07774-222722

  • सूरजपुर 07775-266173

इस तरह हर जिले के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है. किसान इनकी जानकारी के लिए राज्य के कृषि विभाग से संपर्क कर सकता है. इसके साथ ही कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकता है.

ये खबर भी पढ़ें:  Poultry Industry: पोल्ट्री इंडस्ट्री को राहत, मांस-मछली और अंडे की होगी खुली ब्रिकी

English Summary: chhattisgarh government released helpline numbers for farmers Published on: 04 April 2020, 03:40 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News