आपने सरकार से मिलने वाली सब्सिडी में पंपसेट लगवाने के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन अब बिहार सरकार पंपसेट से होने वाली सिंचाई पर भी आपको सब्सिडी देगी. तो आइये जानते हैं कि कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
सिंचाई के लिए मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार किसानों के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ लाभप्रद योजनाओं को संचालित करती रहती है. अगर बात केंद्र या राज्य सरकार की करें तो वह किसानों की सिंचाई व्यवस्था के लिए सोलर या विद्युत पंप के लिए योजनाओं के अनुसार सब्सिडी प्रदान करती रहती हैं. लेकिन इसी बीच बिहार सरकार ने बहुत से छोटे किसानों की समस्याओं को देखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब सरकार पंप के लिए नहीं बल्कि अगर आप उससे सिंचाई भी कर रहे हैं तो भी आपको सब्सिडी प्रदान करेगी.
इतने रुपये प्रति एकड़ मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार ने किसानों के लिए इस योजना के तहत अल्प वर्षा वाले क्षेत्रों या सूखाग्रस्त इलाकों के लिए खरीफ के सीजन में सिंचाई के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी प्रदान करेगी. किसानों में यह सब्सिडी हर फसल के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. इन फसलों में धान और जूट की फसलों की दो सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रूपये का अनुदान प्रदान करेगी. इसके साथ ही अगर किसान औषधीय या अन्य फसलों की खेती करते हैं तो सरकार उनके लिए तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये की सब्सिडी देगी.
सरकार कैसे देगी सब्सिडी
सरकार यह सब्सिडी डीजल की खरीद पर देगी. लेकिन भुगतान की राशि पहले ही सरकार द्वारा निर्धारित कर दी गई है. किसान जो भी पैसा डीजल के लिए खर्च करेगें सरकार उसका भुगतान प्रति एकड़ के अनुसार निर्धारित राशि में करेगी. इस सब्सिडी को पाने के लिए आपको बिहार राज्य का नागरिक होने के साथ ही आपकी भूमि को बिहार राज्य के अंतर्गत आना जरूरी है.
30 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 30 अक्टूबर से पहले ही अप्लाई करना होगा. सरकार द्वारा इस योजना के लिए अंतिम तिथि तक आने वाले किसानों को ही योजना का लाभ दिया जायेगा. अभी यह योजना निर्धारित किसानों के लिए ही है. लेकिन बिहार सरकार के अनुसार इस योजना को धीरे-धीरे सभी जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाया जायेगा.
Share your comments