केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 1 फरवरी को बजट पेश की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे क्योंकि किसान और ग्रामीण गरीबों पर सरकार मुख्य रूप से ध्यान देना जारी रखेगी. इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ‘किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान यानी कुसुम योजना’ का एलान किया था. अब इस योजना को लेकर बड़ी खबर आई है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में 4 फरवरी को इस योजना का लागू करते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लक्ष्य भी निर्धारित कर दिए है. इस योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई हेतु सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार की इस योजना से बिजली की किल्लत एवं किसानों की बिजली पर निर्भरता भी दूर होगी. इसके अलावा बंजर पड़ी जमीन का इस्तेमाल सौर ऊर्जा के लिए किया जा सकेगा. बिजली को बेचकर किसान पैसा भी कमा सकते हैं. बता दे कि कुसुम योजना के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार मिलकर किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 फीसदी देगी. 30 फीसदी बैंक से लोन मिलेगा. शेष 10 फीसदी धनराशि किसान को देनी होगी. इस योजना के संचालन के लिए कृषि विभाग नोडल नामित है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 एवं 3 एचपी के सोलर पंप पर बढ़ाया सब्सिडी
भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ न्यू एण्ड रिन्यूवेबल एनर्जी के निर्देशानुसार अलग - अलग क्षमता के 7.5 एचपी तक के स्टैण्ड एलोन सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यांश बढ़ा कर गाइड लाइन में दिए गए निर्देशानुसार 2 एचपी और 3 एचपी के सोलर पंप पर सब्सिडी 30 के बजाए सब्सिडी 45 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
सोलर पंप किसानों को कितना देना होगा धनराशि
1800 वाट 2 एचपी-एसी सरफेस सोलर पंप के लिए किसान को 28376 रुपये
3000 वाट 3 एचपी-डीसी सरफेस सोलर पंप के लिए किसान को 38882 रुपये
3000 वाट 3 एचपी-डीसी सरफेस सोलर पंप के लिए किसान को 38007 रुपये
4800 वाट 5 एचपी- एसी सबमर्सिबल सोलर पंप के लिए किसानों को 87020 रुपये
सोलर पंप के लिए आवेदन
पंप के लिए इच्छुक किसान 'पहले आओ,पहले पाओ' की तर्ज पर सोलर पंप के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आनलाइन आवेदन यूपी सरकार की वेबसाइट www.upagripardarshi.gov.in पर कर सकते हैं.
Share your comments